Mega Block: जरूरी है ये खबर, जयपुर के बाद अब फरीदाबाद रूट की 400 ट्रेनें होंगी प्रभावित Agra News

24 फरवरी से एक मार्च तक चलेगा नॉन इंटरलॉकिंग और चौथी लाइन जोडऩे का काम। आगरा-दिल्ली इंटरसिटी सहित आगरा से गुजरने वाली कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sun, 16 Feb 2020 04:19 PM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 09:41 AM (IST)
Mega Block: जरूरी है ये खबर, जयपुर के बाद अब फरीदाबाद रूट की 400 ट्रेनें होंगी प्रभावित Agra News
Mega Block: जरूरी है ये खबर, जयपुर के बाद अब फरीदाबाद रूट की 400 ट्रेनें होंगी प्रभावित Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। ओल्ड फरीदाबाद स्टेशन पर चौथी लाइन जोडऩे का काम चल रहा है। इस काम के चलते 24 फरवरी से एक मार्च तक मेगा ब्लॉक रहेगा। इससे दिल्ली से पलवल और पलवल से दिल्ली होकर जाने वाली करीब 400 से अधिक लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। अलग-अलग तारीखों में ट्रेनें निरस्त की गई हैं। कुछ को डायवर्ट किया गया है। इसमें आगरा होकर जाने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं।

आगरा रेल मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि फरीदाबाद में नॉन इंटरलॉकिंग के लिए 24 फरवरी से एक मार्च तक कई ट्रेनें निरस्त की गई हैं।

यह ट्रेन रहेंगी निरस्त

आगरा से नई दिल्ली चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस 25 फरवरी से एक मार्च तक निरस्त रहेगी। इसके साथ महाकौशल एक्सप्रेस, श्रीधाम एक्सप्रेस, मराठवाड़ा एक्सप्रेस, मंगला एक्सप्रेस, जबलपुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस सहित आगरा व मथुरा होकर गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनें निरस्त रहेंगी। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि इन दिनों में यात्रा करने वाले यात्री ट्रेनों की स्थिति को देखकर यात्रा करें।

इस दिन इतनी ट्रेनें रहेंगी निरस्त

तारीख - लोकल टे्रन - एक्सप्रेस ट्रेन

25 फरवरी - 32 - 24

26 फरवरी - 32 - 44

27 फरवरी - 32 - 40

28 फरवरी - 16 - 17

29 फरवरी - 16 - 22

01 मार्च - 11 - 00

बांदीकुई रेवाड़ी रेलखंड पर भी चल रहा है काम

जयपुर मंडल के बांदीकुई रेवाड़ी रेलखंड पर ट्रैक के दोहरीकरण का कार्य किया जाना है। इसके लिए 11 फरवरी से मेगा ब्लॉक लिया गया है। एक मार्च तक आगरा मंडल से होकर जाने वाली दो दर्जन ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

इन रूट पर नहीं चल रहीं ट्रेनें

मथुरा-जयपुर - 11 फरवरी से एक मार्च तक

जयपुर-मथुरा - 11 फरवरी से एक मार्च तक

अजमेर-आगराफोर्ट - 27 फरवरी

आगराफोर्ट-अजमेर - 27 फरवरी

आगराफोर्ट-अजमेर- 27 फरवरी

अजमेर-आगराफोर्ट- 27 फरवरी

उदयपुर-दिल्ली सराय- 15 व 22 फरवरी

आंशिक रद्द ट्रेनें

इलाहाबाद-जयपुर- अलवर-जयपुर 10,11,13,18 से 27 फरवरी तक

जयपुर-इलाहाबाद - जयपुर-अलवर 11,12,14,19 से 28 फरवरी तक

आगराफोर्ट-बांदीकुई - मंडावर महवा रोड-बांदीकुई 18 से 27 फरवरी तक

बांदीकुई-आगराफोर्ट - बांदीकुई-मंडावर महवा रोड 18 से 27 फरवरी तक

आगराफोर्ट-बांदीकुई - मंडावर महुआ रोड-बांदीकुई 11 फरवरी से दो मार्च तक

बांदीकुई-आगराफोर्ट - बांदीकुई-मंडावर महवा रोड 11 फरवरी से दो मार्च तक

आगराफोर्ट-बांदीकुई - मंडावर महवा रोड-बांदीकुई 11 फरवरी से दो मार्च तक

बांदीकुई-आगराफोर्ट - बांदीकुई-मंडावर महवा रोड 12 फरवरी से तीन मार्च तक

अजमेर-सियालदाह- जयपुर-सवाईमाधोपुर-भरतपुर 27 फरवरी

वाराणसी-जोधपुर- भरतपुर-सवाईमाधोपुर-जयपुर 26 फरवरी

जोधपुर-वाराणसी- जयपुर-सवाईमाधोपुर-भरतपुर 27 फरवरी

जैसलमेर-काठगोदाम- जोधपुर-मेडता रोड-डेगाना-रतनगढ-लोहारू-रेवाड़ी 11 से 28 फरवरी तक

काठगोदाम-जैसलमेर- रेवाड़ी-लोहारू- रतनगढ-डेगाना- मेडता रोड-जोधपुर 10 से 27 फरवरी तक

लखनऊ-अहमदाबाद- भरतपुर-सवाईमाधोपुर-कोटा-रतलाम-गोदरा-आनंद- 25 फरवरी

अहमदाबाद-सुल्तानपुर- फुलेरा-रींगस-रेवाडी 25 फरवरी

ओखा-देहरादून- फुलेरा-रींगस-

रेवाडी 14,21,28 फरवरी

देहरादून-ओखा- रेवाडी-रींगस-फुलेरा 23 फरवरी

जोधपुर-वाराणसी- जयपुर-सवाईमाधोपुर-भरतपुर- 26 फरवरी तक

वाराणसी-जोधपुर- भरतपुर-सवाईमाधोपुर-जयपुर- 25 फरवरी  

chat bot
आपका साथी