72 घंटे में 30371 वैक्सीन लगी, टीका उत्सव का आज अंतिम दिन

198 केंद्रों पर लगाई गई कोरोना वैक्सीन 8707 ने लगवाई पहली डोज 1252 के लगाई गई वैक्सीन की दूसरी डोज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 05:35 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 05:35 AM (IST)
72 घंटे में 30371 वैक्सीन लगी, टीका उत्सव का आज अंतिम दिन
72 घंटे में 30371 वैक्सीन लगी, टीका उत्सव का आज अंतिम दिन

आगरा,जागरण संवाददाता। टीका उत्सव में वैक्सीन लगवाने के लिए उत्साह है। मंगलवार को एसएन मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल सहित सरकारी केंद्र और निजी अस्पतालों में वैक्सीन लगवाने वालों की लाइन लगी रही। टीका उत्सव में तीन दिन में 30371 लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं।

सीएमओ डा. आरसी पांडे ने बताया कि 11 से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाया जा रहा है। तीसरे दिन 8707 लोगों को पहली डोज लगाई गई, 1252 को दूसरी डोज लगाई गई। बुधवार को 198 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। टीका उत्सव में लगाई गई वैक्सीन

11 अप्रैल पहली डोज -7885

दूसरी डोज -1043

12 अप्रैल पहली डोज -9071

दूसरी डोज -2313

13 अप्रैल पहली डोज -8707

दूसरी डोज- 1252 कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में वैक्सीन से ही कोरोना से बच सकते हैं।

सफेदी देवी वैक्सीन लगवाना बहुत जरूरी है। सुबह ही वैक्सीन केंद्र पर पहुंच गए थे।

लता शर्मा कोरोना बेकाबू, जो मास्क पहनेंगे, वे ही बच पाएंगे

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कोरोना की नई चेन बनने से संक्रमित होने का खतरा बढ़ता जा रहा है। आप जिसके पास खडे़ हैं वह कोरोना संक्रमित हो सकता है। ऐसे में जो लोग मास्क पहनेंगे और शारीरिक दूरी का पालन करेंगे वे ही कोरोना संक्रमण से बच पाएंगे।

कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित एक मरीज से छह से सात लोग संक्रमित हो रहे हैं। यह तेजी से फैल रहा है। ऐसे में मास्क और शारीरिक दूरी का पालन कर कोरोना संक्रमण से बच सकते हैं। ये करें

बेवजह घर से बाहर न निकलें

ट्रिपल लेयर मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें

छह घंटे बाद मास्क बेकार हो जाता है, घर पहुंचने पर मास्क कूडे़दान में डाल दें

मास्क पहने के बाद बार-बार उसे न छूएं

हाथों को सैनिटाइज करते रहें, साबुन से धो सकते हैं

खाने में प्रोटीन की मात्रा अधिक रखें, दाल का सेवन अधिक करें

अत्यधिक ठंडा पानी और ठंडे पेय पदार्थों के सेवन से बचें कोरोना की चेन बनने लगी हैं, इससे बचने के लिए जरूरी है कि मास्क पहनें और शारीरिक दूरी का पालन करें। ंइसी के साथ मौका मिलते ही वैक्सीन जरूर लगवा लें।

डा.आरसी पांडे, सीएमओ जिन लोगों को मौका मिल रहा है वे वैक्सीन लगवा लें। बुजुर्ग और बच्चे बेवजह घर से बाहर न निकलें। मास्क जरूर पहनें।

डा. नंदन सिंह, प्रभारी आरआरटी

chat bot
आपका साथी