PM Awas Yojana: सच होगा अपने घर का सपना, आगरा के 2866 लाभार्थियों के खाते में आए 11,46,40,000 रुपये

PM Awas Yojana पीएम मोदी ने 20 जनवरी 2016 को प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान से ही की थी। योजना का लाभ लेने के लिए 4247 लोगों ने आवेदन किया था। प्रशासन ने इनका सर्वे कराया तो 3311 आवेदक पात्र निकले।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 03:52 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 03:52 PM (IST)
PM Awas Yojana: सच होगा अपने घर का सपना, आगरा के 2866 लाभार्थियों के खाते में आए 11,46,40,000 रुपये
पीएम मोदी ने 20 जनवरी 2016 को प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत आगरा से की थी।

आगरा, जागरण संवाददाता। कच्चे घर या झोपड़ी में रहने वाले ताजनगरी के 3311 लोगों के भी अब पक्के घर होंगे। इसके लिए ताजनगरी के 2866 लाभार्थियों के खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की पहली किस्त आ भी गई है। प्रत्येक लाभार्थी को 40 हजार रुपये दिए गए हैं, जिससे कि वह अपने पक्के घर का निर्माण कार्य शुरू कर सकें। दूसरी किस्त के में 70 हजार और तीसरी किस्त के रूप में 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। इस तरह से चिह्नित किए गए प्रत्येक पात्र व्यक्ति के खाते में 1.20 लाख रुपये आएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती 20 जनवरी को ताजनगरी के 2866 लाभार्थियों के खाते में 11,46,40,000 रुपये भेजे।

पीएम मोदी ने 20 जनवरी 2016 को प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान से ही की थी। इसके बाद इस योजना पर काम शुरू हुआ। इस योजना का लाभ लेने के लिए 4247 लोगों ने आवेदन किया था। प्रशासन ने इनका सर्वे कराया तो 3311 आवेदक पात्र निकले। इनमें से 2956 के खातों का सत्यापन कराया गया। शेष पात्रों के खाते का सत्यापन कराया जाएगा। इसके बाद उनके खाते में भी स्वीकृत धनराशि भेज दी जाएगी। जिले में सबसे अधिक लाभार्थी बाह ब्लाक में है। यहां 399 लाभार्थियों के खाते में पीएम आवास योजना की पहली किस्त भेजी गई है। इस ब्लाक में 464 आवेदक पात्र हैं। सबसे कम पात्र बिचपुरी ब्लाक में हैं। यहां चिह्नित किए गए 55 लोगों में से 41 के खाते में धनराशि भेजी गई है। 

chat bot
आपका साथी