Death due to Covid 19: आगरा में पंचायत चुनाव के बाद कोरोना संक्रमण से 27वीं शिक्षिका की मौत

अंतर जनपदीय स्थानांतरण पर बदायूं से आई थी मृतक शिक्षिका। चुनाव ड्यूटी से लौटने के बाद से थीं बीमार रविवार को थमी सांस। खेरागढ़ ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय खानपुर की सहायक अध्यापक राधारानी का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 11:57 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 11:57 AM (IST)
Death due to Covid 19: आगरा में पंचायत चुनाव के बाद कोरोना संक्रमण से 27वीं शिक्षिका की मौत
पंचायत चुनाव की ड्यूटी के बाद काेरोना संक्रमण से शिक्षिका राधारानी की मृत्‍यु हो गर्इ।

आगरा, जागरण संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों पर कोरोना कहर बनकर टूटा है। जिले में अब तक 27 शिक्षकों की मौत हो चुकी है। रविवार को खेरागढ़ ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय खानपुर की सहायक अध्यापक राधारानी का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया।

स्वजन ने बताया कि शिक्षिका राधारानी की ड्यूटी पंचायत चुनाव में लगी थी। ड्यूटी से लौटने के बाद उन्हें बुखार और जुकाम की शिकायत हुई। कुछ दिन दवा लेने के बाद तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्होंने चिकित्सक को दिखाया, तो वह कोरोना संक्रमित पायी गईं। स्वजन ने उन्हें प्रतापपुरा स्थित डा. एससी अग्रवाल के हास्पिटल में भर्ती करा दिया। पिछले कई दिनों से इलाज चल रहा था, रविवार को उनकी सांसें थम गई।

अंतर जनपदीय स्थानांतरण पर आयी थीं आगरा

मृतक शिक्षिका राधारानी पहले बदायूं जिले में तैनात थी। पिछले दिनों हुए अंतर जनपदीय स्थानांतरण में उन्हें अपना जिला मिल गया था, जिसके बाद वह बेहद खुश थीं। लेकिन वहां से आने के बाद उनकी चुनाव ड्यूटी लग गई और वह संक्रमित हो गई। उनके इलाज के लिए स्वजन के सामने पैसों की भी दिक्कत थी, क्योंकि स्थानांतरण प्रक्रिया के बाद अब तक उनका मासिक वेतन जारी नहीं हुआ था, जिस कारण इलाज में आर्थिक दिक्कतें भी आयीं।

वेतन हो जारी, मिले सस्ता इलाज

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री बृजेश दीक्षित ने वेतन न मिलने से आर्थिक अभाव में जी रहे शिक्षकों की स्थिति पर रोष जताया है। उनका कहना है कि वेतन भुगतान न करने वाले दोषी कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और संक्रमित शिक्षकों व कर्मचारियों को एसएन मेडिकल कालेज सस्ता व अच्छा इलाज उपलब्ध कराया जाए, ताकी उनकी जान बचाई जा सके। 

chat bot
आपका साथी