PM Adarsh ​​Gram Yojana: हर सुविधा से संतृप्त होंगे मंडल के इस जनपद के 20 गांव

PM Adarsh ​​Gram Yojana प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना से होगा कायाकल्प। कार्ययोजना तय करने के लिए सीडीओ ने बुलाई बैठक।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 05:43 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 05:43 PM (IST)
PM Adarsh ​​Gram Yojana: हर सुविधा से संतृप्त होंगे मंडल के इस जनपद के 20 गांव
PM Adarsh ​​Gram Yojana: हर सुविधा से संतृप्त होंगे मंडल के इस जनपद के 20 गांव

आगरा, जेएनएन। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में चयनित फीरोजाबाद जिले के 20 गांवों का कायाकल्प किया जाएगा। वहां सड़क, बिजली, पानी, स्कूल जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। इसकी कार्ययोजना गुरुवार को तय होगी।

विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलने के बाद भी कई गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। कहीं पेयजल की समस्या है तो कहीं आंगनबाड़ी केंद्र नहीं है। कहीं सड़क खराब है तो कहीं स्कूल जर्जर। कुछ गांवों में रात के प्रकाश की समस्या है। इस तरह की कमियों को दूर कराने के लिए सरकार ने पीएम आदर्श ग्राम योजना शुरू की है। इसमें चयनित गांवों का सर्वे भी ग्रामीण विकास से जुड़े विभागों द्वारा करा लिया गया है।

कार्ययोजना को अंतिम रूप बुधवार को विकास भवन सभागार में होने वाली बैठक में दिया जाएगा। इसमें सीडीओ नेहा जैन ग्रामवार समीक्षा करेंगे। संबंधित गांवों के पंचायत सचिवों को 10 दस बजे बैठक में बुलाया गया है।

इन गांवों का हुआ है चयन

योजना में गांव पचोखरा, देव खेड़ा, किसरांव, इटौरा, प्रतापपुर, राजपुर बलाई, बाघई, सहजपुर, घुनपई, नगला सूरज, किशनपुर मोहम्मदाबाद, बिदरखा, ऊंधनी, नगला मदारी, खेरा लंगर, बहोरनपुर, हेमराजपुर, पथरौआ, सड़ामई का चयन किया गया है।

स्कूल परिसर में नहीं बनेंगे सामुदायिक शौचालय

इन दिनों गांवों में सामुदायिक शौचालय बनाने का काम चल रहा है। कुछ गांवों में शौचालय परिषदीय स्कूलों के परिसर में बनाए जाने की जानकारी पंचायत राज विभाग को मिली है। डीपीआरओ नीरज कुमार सिन्हा ने सभी ग्राम प्रधान और सचिवों को निर्देश दिए हैं कि वे स्कूल परिसर में शौचालय का निर्माण न कराएं।  

chat bot
आपका साथी