10 थानों में नए इंस्पेक्टरों समेत 18 को मिली तैनाती

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रेंज में 64 इंस्पेक्टरों को किया गया है स्थानांतरित

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Oct 2021 07:04 PM (IST) Updated:Sat, 02 Oct 2021 07:04 PM (IST)
10 थानों में नए इंस्पेक्टरों समेत 18 को मिली तैनाती
10 थानों में नए इंस्पेक्टरों समेत 18 को मिली तैनाती

आगरा, जागरण संवाददाता। जिले के दस थानों में गैर जनपद से ट्रांसफर होकर आए 10 निरीक्षकों समेत 18 को तैनाती मिली है। इन थानों में तैनात इंस्पेक्टरों की तीन दिन पहले ही उनके संबंधित जिलों में रवानगी की जा चुकी है।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आइजी नवीन अरोड़ा ने 17 सितंबर को रेंज के 64 इंस्पेक्टरों के स्थानांतरण किए थे। जिनमें आगरा में तैनात रहे 30 इंस्पेक्टर शामिल हैं। स्थानांतरित किए गए सभी इंस्पेक्टर जिले में तीन साल या उससे अधिक समय से तैनात थे। अधिकांश इंस्पेक्टरों पर थानों का चार्ज था। एसएसपी ने तीन दिन पहले 14 इंस्पेक्टरों की रवानगी कर दी थी।

जिसके बाद से इन थानों में दूसरे जिलों से आए इंस्पेक्टरों को तैनात किया जाना था। एसएसपी ने शुक्रवार की देर रात 18 इंस्पेक्टरों की तैनाती की गश्ती जारी की। इंस्पेक्टर ओमहरि बाजपेयी को थाना ताजगंज, प्रमोद कुमार पंवार को थाना सदर, अनूप कुमार तिवारी को थाना जगदीशपुरा, उत्तमचंद पटेल को थाना कमला नगर, राजीव कुमार सिंह को थाना नाई की मंडी, भीम सिंह जावला को थाना फतेहाबाद थाने का चार्ज दिया गया है, जबकि इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह दहिया को थाना इरादतनगर, जसवीर सिंह को थाना बाह, उप निरीक्षक राकेश कुमार को थाना रकाबगंज, उप निरीक्षक राजीव कुमार को थाना मंटोला का चार्ज मिला है।

इंस्पेक्टर रामपाल सिंह को प्रभारी न्यायालय सुरक्षा व मैराज अली को प्रभारी यूपी 112 बनाया गया है। इंस्पेक्टर रमाकर सिंह, प्रमोद कुमार, त्रिलोकी सिंह व पोसीराम शर्मा को विशेष विवेचना इकाई (अपराध शाखा) स्थानांतरित किया गया है। इंस्पेक्टर विपिन कुमार को प्रभारी डीसीआरबी एवं इंस्पेक्टर विनोद कुमार को प्रभारी चुनाव सेल बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी