Talent of Agra: आगरा के 15 साल के मेहुल ने खुद के हुनर से तैयार की वेबसाइट, घर बैठे ले सकते हैं कोचिंग

Talent of Agra किसी से मदद न मिली तो खुद जानकारी जुटाकर कर डाली कोडिंग। वेबसाइट जेएसटीएसईगुरु डाट इन (www.jstseguru.in) के माध्यम से नौवीं कक्षा तक के विद्यार्थी बिना कहीं जाए घर पर रहकर ही कोचिंग ले सकते हैं।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 02:32 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 02:32 PM (IST)
Talent of Agra: आगरा के 15 साल के मेहुल ने खुद के हुनर से तैयार की वेबसाइट, घर बैठे ले सकते हैं कोचिंग
दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी 15 वर्षीय मेहुल श्रीवास्तव

आगरा, जागरण संवाददाता। पूत के पांव पालने में दिखाई दे जाते हैं, कहावत भले पुरानी है, लेकिन इसे चरितार्थ कर दिखाया है दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी 15 वर्षीय मेहुल श्रीवास्तव ने। उन्हें अपने दम पर बिना किसी मदद के एक वेबसाइट तैयार की है।

वेबसाइट जेएसटीएसईगुरु डाट इन (www.jstseguru.in) के माध्यम से नौवीं कक्षा तक के विद्यार्थी बिना कहीं जाए, घर पर रहकर ही कोचिंग ले सकते हैं।

वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डा. रविंद्र श्रीवास्तव के छोटे पुत्र मेहुल ने बताया कि पिछले साल उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा कराई जाने वाली एक परीक्षा की तैयारी करनी थी, लेकिन तैयारी करने के लिए कहीं से कोई मदद या कोचिंग नहीं मिल पाई। इसके बाद उन्हें घर पर रहकर खुद ही तैयारी की और उसमें सफलता भी प्राप्त की। परीक्षा में मिली सफलता के बाद विचार आया कि उनकी तरह ढेरों विद्यार्थी होंगे, जो बिना उचित मार्गदर्शन व कोचिंग के सफलता नहीं पा पाते होंगे। बस तभी उन्होंने इस वेबसाइट को बनाने का निर्णय लिया, ताकी विद्यार्थी घर बैठे बेहतरीन कोचिंग ले सकें।

नहीं मिली कोई मदद

वेबसाइट तैयार करने के लिए भी उन्हें कहीं से कोई सहयोग नहीं मिला। तब उन्होंने खुद मेहनत की और खुद ही जानकारी जुटाकर वेबसाइट बना डाली। यहां तक कि वेबसाइट तैयार करने में प्रयोग होने वाली कोडिंग भी उन्होंने खुद ही तैयार की। यही कारण है कि विद्यार्थियों के बीच उनकी वेबसाइट चर्चा का विषय बनी हुई है और तमाम विद्यार्थी उसका लाभ भी ले रहे हैं।

सपना देखो और सच करो

मेहुल के पिता डा. रविंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि सपने किसी मदद के मोहताज नहीं होते। इसलिए मदद मिलने का इंतजार मत कीजिए। सपने साकार करने हैं तो खुद सच करें। मेहुल ने वेबसाइट का सपना देखा और साकार भी किया, जिसकी हमें काफी खुशी है। 

chat bot
आपका साथी