टायकेथान के दूसरे दिन 15 टीमों ने किया प्रतिभाग

विशेषज्ञों ने किया मूल्यांकन और दिए सुझाव अंतिम दिन आनलाइन जुड़ेंगे प्रधानमंत्री

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 08:54 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 08:54 PM (IST)
टायकेथान के दूसरे दिन 15 टीमों ने किया प्रतिभाग
टायकेथान के दूसरे दिन 15 टीमों ने किया प्रतिभाग

आगरा, जागरण संवाददाता । डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के आइईटी संस्थान में मंगलवार से शुरू हुए टायकेथान के दूसरे दिन 19 टीमों में से 15 ने परामर्श एवं मूल्यांकन सत्र में आनलाइन प्रतिभाग किया। परामर्श सत्र में विशेषज्ञों ने टीमों के प्रोजेक्ट को बाजार की आवश्यकता के अनुरूप बनाने के लिए सुझाव दिए। मूल्यांकन सत्र में विशेषज्ञों ने विभिन्न मानकों के आधार पर मूल्यांकन किया। छात्रों ने विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए।

फ्यूचर ब्रेन्स टीम के प्लेअर आफ फील्ड खेल में अंतिम क्षण और कठिन परिस्थिति में प्रतिभागी कैसे निर्णय लेगा, उसकी क्षमता को दर्शाया गया। टीम जीरो के फिट एंड हिट खेल भारतीय संस्कृति, योग एवं मनोविज्ञान से प्रेरित थे, जिसमें स्वस्थ्य रहने के तरीकों को दर्शाया गया। विशेषज्ञों ने इसमें सामान्य ज्ञान, इतिहास, कम उम्र के छात्रों के लिए गणित से संबंधित विषय के माडल जोड़ने का सुझाव दिया। वैकल्पिक महाकाव्य टीम के प्रतिभागियों ने महाभारत और रामायण जैसे महाग्रंथों के पात्रों के चरित्रों के आधार पर खेल बनाया। इस खेल को बनाने के लिए छात्रों ने मशीन लर्निंग और पायथन जैसी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया। विशेषज्ञों ने इसकी सराहना करते हुए इस खेल को वास्तविक दुनिया से जोड़ने का सुझाव दिया। मार्डन हिस्टोरियन टीम ने फन विद डाइस खेल में का‌र्ड्स तथा बोर्ड के इस्तेमाल को दर्शाया। संस्थान के निदेशक प्रो. वीके सारस्वत ने बताया कि कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आनलाइन माध्यम से जुड़कर प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे। नोडल सेंटर पर डा. नमन गर्ग, डा. गिरीश कुमार सिंह एवं डा. शैलेंद्र सिंह ने कार्यक्रम का समन्वयन किया।

chat bot
आपका साथी