शास्त्रीपुरम के विकास पर खर्च होंगे 14 करोड़ रुपये

एडीए से नगर निगम को हस्तांतरित हो चुकी है आवासीय योजना मेयर ने किया निरीक्षण रोड टूटी ठीक से नहीं हो रही सफाई

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 08:57 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 08:57 PM (IST)
शास्त्रीपुरम के विकास पर खर्च होंगे 14 करोड़ रुपये
शास्त्रीपुरम के विकास पर खर्च होंगे 14 करोड़ रुपये

आगरा, जागरण संवाददाता । शास्त्रीपुरम आवासीय योजना के विकास पर 14 करोड़ रुपये खर्च होंगे। रोड का निर्माण होगा और स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन भी शुरू होगा। शनिवार को मेयर नवीन जैन ने क्षेत्र का निरीक्षण किया। रोड टूटी मिलीं और सीवर की समस्या से लोग परेशान मिले। एडीए से नगर निगम को यह योजना हस्तांरित हो चुकी है।

शास्त्रीपुरम क्षेत्र का हाल यह है कि नाले और नालियां चोक हैं। शिकायतों के बाद भी ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। मेयर ने कहा कि शास्त्रीपुरम में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं। ए और बी ब्लाक के साथ ही सौ फुटा रोड पर कई जगह नालियां टूट गई हैं। इस पर मेयर ने नालियों की मरम्मत और सफाई के आदेश दिए। मेयर ने कहा कि नालों को ठीक से साफ कराया जाए। इससे क्षेत्र में जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी, जो भी रोड टूटी हैं, उनका प्रस्ताव तैयार किया जाए। गिरासू हालत में जो भी विद्युत पोल हैं, उन्हें चिन्हित किया जाए। शास्त्रीपुरम में 284 विद्युत पोल लगाए जाएंगे और 2,100 से अधिक लाइट लगाने का काम किया जाएगा। मेयर ने बताया कि पहले चरण के काम के लिए शास्त्रीपुरम के ए, बी ब्लाक, मुख्य मार्ग, जोनल पार्क के आसपास, अवंतीबाई चौराहे से एमजी रोड-2 को शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र खास है और यहां विकास कार्य होना जरूरी है। मुख्य अभियंता (विद्युत/यांत्रिक) संजय कटियार, अधिशासी अभियंता आरके सिंह, सहायक अभियंता विजय गोयल और एसके ओझा, अवर अभियंता श्याम बिहारी अग्रहरि आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी