CoronaVirus in Agra: आगरा में कोरोना के सक्रिय केस 1290, होम आइसोलेशन में 1117 मरीज

CoronaVirus in Agra आगरा में घर पर ही इलाज करा रहे कोरोना संक्रमित अधिकांश मरीज। सरकारी और निजी अस्पताल के आईसीयू के बेड फुल। अधिकांश मरीजों को मामूली लक्षण हैं इन मरीजों केा होम आइसोलेशन में रखा गया है।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 01:03 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 01:03 PM (IST)
CoronaVirus in Agra: आगरा में कोरोना के सक्रिय केस 1290, होम आइसोलेशन में 1117 मरीज
आगरा में घर पर ही इलाज करा रहे कोरोना संक्रमित अधिकांश मरीज।

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना के सक्रिय केस 1290 पहुंच गए हैं, लेकिन अभी अधिकांश मरीज होम आइसोलेशन में हैं। ये मरीज घर पर रहकर इलाज करा रहे हैं। सरकारी और निजी अस्पतालों के बेड फुल हो चुके हैं। इससे कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों को भर्ती करने में समस्या आ रही है।

कोरोना के केस कई गुना बढ रहे हैं, गुरुवार को 295 कोरोना के नए केस आए। इसमें से कुछ गंभीर मरीज भी हैं, इन्हें भर्ती करने में समस्या आ रही है। सीएमओ डा आरसी पांडे ने बताया कि अधिकांश मरीजों को मामूली लक्षण हैं, इन मरीजों केा होम आइसोलेशन में रखा गया है। गंभीर मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। इसके लिए निजी अस्पतालों को कोविड हास्पिटल बनाया गया है, इन अस्पतालों में बेड की संख्या बढाई जा रही है।

कोविड अस्पतालों का हाल

एसएन मेडिकल कालेज एल थ्री -बेड (120, 100 बेड का बाल रोग विभाग में वार्ड) - 110 मरीज भर्ती, (75 फीसद मरीज आक्सीजन पर)

जिला अस्पताल एल टू -बेड 18 - 05 मरीज भर्ती

निजी अस्पताल

प्रभा ट्रामा सेंटर एल थ्री -बेड 60 - 55 मरीज ( वेंटीलेटर 12, एचएफएनसी 6, बाई पेप 5)

रवि हास्पिटल बेड एल टू - 40 - 40 मरीज (वेंटीलेटर 2, एचएफएनसी 3, बाई पेप 4)

राम रघु हास्पिटल बेड एल थ्री- 100 - 63 मरीज (वेंटीलेटर 6, एचएफएनसी 5, बाई पेप 5)

नए कोविड हास्पिटल

श्री पारस हास्पिटल, भगवान टाकीज चौराहा

ब्लोसम हास्पिटल, खंदारी

जसवंत हास्पिटल, न्यू आगरा

पल्स हास्पिटल, लोहामंडी

जेडी हास्पिटल, ट्रांस यमुना कालोनी

नयति हास्पिटल, हाईवे सिकंदरा

मूलचंद हास्पिटल, हाईवे 

chat bot
आपका साथी