1271 विद्यालयों ने नहीं की आधार सत्यापन की प्रक्रिया पूरी

परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के अभिभावकों के खातों में आएगी योजना राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के लिए खातों से आधार लिक करा रहा है विभाग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 07:08 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 07:08 PM (IST)
1271 विद्यालयों ने नहीं की आधार सत्यापन की प्रक्रिया पूरी
1271 विद्यालयों ने नहीं की आधार सत्यापन की प्रक्रिया पूरी

आगरा, जागरण संवाददाता। उप्र बेसिक शिक्षा परिषद परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को निश्शुल्क यूनिफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग व जूते-मोजे उपलब्ध कराने के लिए उनके अभिभावकों की डाटा फीडिग करा रहा है, ताकि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से योजना राशि के 1056 रुपये उनके खातों में भेजे जा सकें। लेकिन जिले के 1271 विद्यालयों ने अब तक अभिभावकों के बैंक खातों से उनके आधार के सत्यापन का काम पूरा नहीं किया है, जिससे डीबीटी प्रक्रिया भी अटक गई है। शासन ने प्रदेश स्तर के 24163 विद्यालयों की सूची जारी की है, जिन्होंने विद्यार्थियों के अभिभावकों का आधार वेरिफिकेशन का कार्य प्रारंभ तक नहीं किया है, जिस कारण डीबीटी माध्यम से योजना राशि भेजने का काम अटका है। शिक्षकों को आदेश जारी मामले में शासन स्तर से सूची जारी होने के बाद विभाग हरकत में आया है। हालांकि प्रभारी जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बृजराज सिंह ने मामले में शिक्षकों को आधार सत्यापित कर डीबीटी प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए थे, लेकिन शिक्षकों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और प्रेरणा पोर्टल से डीबीटी एप को डाउनलोड करने में लापरवाही की। अब नवागत जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सतीश कुमार के आने के बाद मामले में दोबारा कवायद शुरू होने की संभावना है। यहां के इतने विद्यालय शेष शमसाबाद के 125 एत्मादपुर के 123 सैंया के 112 जगनेर के 107 फतेहाबाद के 104 बरौली अहीर के 97 नगर क्षेत्र के 95 खंदौली के 88 खेरागढ़ के 84 फतेहपुर सीकरी के 84 अछनेरा के 70 बिचपुरी के 52 पिनाहट के 39 अकोला के 36 बाह के 25 जैतपुर कलां के 26 किरावली के चार अछनेरा के दो

chat bot
आपका साथी