ताजमहल मेट्रो स्टेशन के गेट की राह में बाधा बनी 1200 एमएम की पाइप लाइन

पुरानी मंडी रोड स्थित ट्रांसफर स्टेशन के पास से अंडरग्राउंड होगा मेट्रो ट्रैक स्टेशन की डिजाइन में बदलाव की मांग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 11:59 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 11:59 PM (IST)
ताजमहल मेट्रो स्टेशन के गेट की राह में बाधा बनी 1200 एमएम की पाइप लाइन
ताजमहल मेट्रो स्टेशन के गेट की राह में बाधा बनी 1200 एमएम की पाइप लाइन

आगरा, जागरण संवाददाता। ताजमहल मेट्रो स्टेशन के गेट की राह में 1200 मिलीमीटर (एमएम) की पानी की लाइन बाधा बन गई है। स्टेशन की डिजाइन या फिर पानी की लाइन दोनों में किसी एक को बदलना पड़ेगा। पुरानी मंडी रोड स्थित ट्रांसफर स्टेशन के पास से मेट्रो ट्रैक अंडरग्राउंड होगा। रोड से सटकर मकान बने हुए हैं। ऐसे में आगरा स्मार्ट सिटी प्रा. लि. ने उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) से स्टेशन की डिजाइन में बदलाव की मांग की है। क्योंकि पाइप लाइन बदलने से पूरे ताजगंज को कई सप्ताह तक पानी की आपूर्ति नहीं हो सकेगी।

शहर में मेट्रो ट्रैक तीस किमी लंबा होगा। टीडीआइ माल से जामा मस्जिद तक छह किमी लंबा ट्रैक सबसे पहले बनेगा। इसमें तीन एलीवेटेड और तीन अंडरग्राउंड स्टेशन होंगे। सात दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था। फतेहाबाद रोड स्थित टीडीआइ माल के ठीक सामने ताज पूर्वी गेट स्टेशन बन रहा है। यह मेट्रो का पहला स्टेशन है। पहले पिलर की खोदाई के दौरान 24 इंच की सीवर लाइन आ गई थी। जिस पर 24 घंटे के भीतर यूपीएमआरसी ने मेट्रो की डिजाइन में मामूली बदलाव किया था। मेट्रो का दूसरा स्टेशन होटल क्रिस्टल सरोवर के सामने और तीसरा होटल आइटीसी मुगल के पास बनेगा। यूपीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि पुरानी मंडी रोड स्थित ट्रांसफर स्टेशन के पास मेट्रो का ट्रैक अंडरग्राउंड होगा। ताजमहल स्टेशन का गेट बनेगा। स्वचलित सीढि़यां होंगी। गेट से सटकर 1200 एमएम की पानी की पाइप लाइन गुजरी है। ट्रांसफर स्टेशन के ठीक पीछे दीवार और मकान हैं। इसलिए डिजाइन में बदलाव जरूरी : 1200 एमएम की पानी की लाइन बीस साल पुरानी है। लाइन में कभी भी लीकेज हुआ तो अंडरग्राउंड मेट्रो ट्रैक पर पानी भरने से इन्कार नहीं किया जा सकता है। 26 दिनों में 100 पाइलों का निर्माण : यूपीएमआरसी की टीम मेट्रो के तीन स्टेशनों ताज पूर्वी गेट, बसई और फतेहबाद रोड का तेजी से निर्माण कर रही है। इस माह 26 दिनों के भीतर 100 पाइलों और दो पिलर का निर्माण किया गया है। जल्द ही एक और पिलर बनकर तैयार हो जाएगा। यूपीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि तीन स्टेशनों में अब तक 160 पाइलों (680 में) का निर्माण हो चुका है। तीन स्टेशनों में 171 पिलर बनेंगे। छह रिग मशीनों से खोदाई शुरू हो गई है। - पुरानी मंडी रोड स्थित ट्रांसफर स्टेशन के पास ताजमहल मेट्रो स्टेशन का गेट होगा। गेट से सटकर तीन मीटर की गहराई पर 1200 एमएम की पानी की लाइन गुजर रही है। मेट्रो के डिजाइन में बदलाव की मांग की गई है।

निखिल टीकाराम, सीईओ आगरा स्मार्ट सिटी प्रा. लि.

chat bot
आपका साथी