Agra Smart City Project: 1200 एमएम की पानी की लाइन फिर से बिछाना शुरू, 15 अप्रैल तक पूरा होना है कार्य

Agra Smart City Project जीवनी मंडी पुलिस चौकी से लेकर आंबेडकर पुल तक बिछ रही है लाइन। ताजगंज को 24 घंटे हो सकेगी जलापूर्ति। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 147 करोड़ रुपये से पाइप लाइन बिछाई जा रही है। यह 1200 एमएम की है।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 03:46 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 03:46 PM (IST)
Agra Smart City Project: 1200 एमएम की पानी की लाइन फिर से बिछाना शुरू, 15 अप्रैल तक पूरा होना है कार्य
जीवनी मंडी पुलिस चौकी से लेकर आंबेडकर पुल तक बिछ रही है लाइन।

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा स्मार्ट सिटी के तहत जीवनी मंडी वाटरवर्क्स से लेकर ताजगंज क्षेत्र तक बिछाई जा रही पानी की पाइप लाइन फिर से बिछना शुरू हो गई है। यह कार्य 15 अप्रैल तक पूरा होगा। लाइन बिछाने से ताजगंज क्षेत्र को 24 घंटे जलापूर्ति हो सकेगी।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 147 करोड़ रुपये से पाइप लाइन बिछाई जा रही है। यह 1200 एमएम की है। पहले चरण में जीवनी मंडी से लेकर पुलिस चौकी तक और दूसरे चरण में पुरानी मंडी चौराहा से लेकर शाहजहां पार्क के गेट तक लाइन बिछ चुकी है। तीसरे चरण में जीवनी मंडी पुलिस चौकी से लेकर अंबेडकर पुल तक लाइन 15 अप्रैल तक पूरा होनी है। होली के अवकाश के चलते 5 दिनों तक कार्य पूरी तरह से बंद रहा। अभी से फिर से शुरू किया गया है। स्मार्ट सिटी के एक अधिकारी ने बताया कि अंबेडकर पुल तक पाइप लाइन बिछाने का कार्य 15 अप्रैल से पूरा हो जाएगा। यह कार्य तेजी से शुरू किया गया है। चौथे चरण में अंबेडकर पुल से लेकर शाहजहां पार्क के मुख्य द्वार तक पाइप लाइन बिछाई जाएगी। 

chat bot
आपका साथी