Agra Metro: ए श्रेणी के होंगे 12 मेट्रो स्टेशन, जानिए और क्‍या होंगी सुविधाएं

ए से जे तक तैयार हुई हैं श्रेणी कुल तीस हैं स्टेशन। स्टेशन और पार्किंग में प्रयोग में लाई जाएगी सोलर एनर्जी।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sat, 25 May 2019 01:14 PM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 01:14 PM (IST)
Agra Metro: ए श्रेणी के होंगे 12 मेट्रो स्टेशन, जानिए और क्‍या होंगी सुविधाएं
Agra Metro: ए श्रेणी के होंगे 12 मेट्रो स्टेशन, जानिए और क्‍या होंगी सुविधाएं

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट में ए श्रेणी के 12 स्टेशन होंगे। आगरा कॉलेज पर दोनों कॉरिडोर मिलेंगे और इसे जे श्रेणी में रखा गया है।

लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एक अधिकारी ने बताया कि सिकंदरा से ताज पूर्वी गेट कॉरिडोर और आगरा कैंट से कालिंदी विहार कॉरिडोर में तीस स्टेशन शामिल हैं। इन सभी स्टेशनों को ए से जे श्रेणी तक रखा गया है। रेटिंग के आधार पर ही स्टेशन पर सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

किस श्रेणी के कितने हैं स्टेशन

ए श्रेणी, 12

बी श्रेणी, 4

सी श्रेणी, 2

डी, 1

ई श्रेणी, 1

एफ श्रेणी, 3

जी श्रेणी, 2

एच श्रेणी, 1

आइ श्रेणी, 1

जे श्रेणी, 1

ये है मेट्रो स्टेशनों का विवरण

स्टेशन का नाम, एलीवेटेड / अंडरग्राउंड, श्रेणी

- गुरु का ताल, एलीवेटेड, ए

- आइएसबीटी, एलीवेटेड, ए

- कालिंदी विहार, एलीवेटेड, ए

- गल्ला मंडी, एलीवेटेड, ए

- फाउंड्रीनगर, एलीवेटेड, ए

- रामबाग, एलीवेटेड, ए

- कमलानगर, एलीवेटेड, ए

- सुल्तानगंज की क्रॉसिंग, एलीवेटेड, ए

- एमजी रोड, एलीवेटेड, ए

- संजय प्लेस, एलीवेटेड, ए

- हरीपर्वत चौराहा, एलीवेटेड, ए

- बसई, एलीवेटेड, ए

- प्रतापपुरा, एलीवेटेड, बी

- सदर बाजार, एलीवेटेड, बी

- फतेहाबाद रोड, एलीवेटेड, बी

- ताज ईस्ट गेट, एलीवेटेड, बी

- आगरा कैंट, एलीवेटेड, सी

- सिकंदरा, एलीवेटेड, सी

- शास्त्रीनगर, एलीवेटेड, डी

- सुल्तानगंज की पुलिया, ई

- आरबीएस कॉलेज, अंडरग्राउंड, एफ

- राजा की मंडी, अंडरग्राउंड, एफ

- एसएन, अंडरग्राउंड, एफ

- जामा मस्जिद, अंडरग्राउंड, जी

- आगरा किला, अंडरग्राउंड, जी

- विवि, अंडरग्राउंड, एच

- ताजमहल, अंडरग्राउंड, आइ

- आगरा कॉलेज, एलीवेटेड, जे (दोनों कॉरिडोर में)  

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी