100 स्थानों पर लगेंगे हाटस्पाट, आधा घंटे फ्री वाईफाई

आगरा-अलीगढ़ नगर निगम में दस-दस मथुरा व फिरोजाबाद में पांच-पांच स्थान चिन्हित 50 एमबीपीएस से 200 एमबीपीएस की होगी स्पीड

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 11:45 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 11:45 PM (IST)
100 स्थानों पर लगेंगे हाटस्पाट, आधा घंटे फ्री वाईफाई
100 स्थानों पर लगेंगे हाटस्पाट, आधा घंटे फ्री वाईफाई

आगरा, जागरण संवाददाता। जोन में 100 स्थानों पर वाईफाई हाटस्पाट लगाए जाएंगे। प्रत्येक का दायरा 100 मीटर का होगा। 30 अक्टूबर तक इन स्थानों पर मुफ्त वाईफाई की सुविधा शुरू हो जाएगी। प्रतिदिन आधा घंटा प्रत्येक व्यक्ति को मुफ्त वाईफाई की सुविधा मिलेगी।

योजना के अनुसार आगरा-अलीगढ़ नगर निगम क्षेत्र में दस-दस, मथुरा-वृंदावन और फिरोजाबाद में पांच-पांच स्थानों पर और समस्त नगर पालिका में दो से पांच व नगर पंचायत में एक-एक स्थान पर हाटस्पाट लगाए जाएंगे। हर 500 मीटर पर लोगों को एक वाईफाई कनेक्शन मिलेगा। प्रत्येक व्यक्ति हर महीने 15 जीबी डेटा इस्तेमाल कर सकेगा। प्रतिदिन अधिकतम 1.5 जीबी डेटा मुफ्त मिलेगा। इसकी स्पीड 50 से 200 एमबीपीएस की होगी। एक हाटस्पाट पर 250 से 400 लोग इंटरनेट से कनेक्ट हो सकेंगे।

अपर मुख्य सचिव नगर विकास डा. रजनीश दुबे द्वारा जारी निर्देश के अनुसार अछनेरा, बाह, एत्मादपुर, फतेहपुरी सीकरी, शमसाबाद, कोसीकलां, कासगंज, सोरों, गंजडुंडवारा, एटा, अलीगंज, जलेसर, मारहरा, मैनपुरी, टूंडला, सिरसागंज, शिकोहाबाद, अतरौली व सिकंदराराऊ में यह सुविधा मिलेगी। यह सुविधा खासकर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, तहसील, कचहरी, ब्लाक व रजिस्ट्रार कार्यालय के आसपास दी जाएगी। ताजनगरी मे इन स्थानों पर सुविधा

आगरा स्मार्ट सिटी के तहत सूरसदन, भगवान टाकीज, कमला नगर, संजय प्लेस, खंदारी, ताजगंज, आइएसबीटी, कलक्ट्रेट, रामबाग व हरीपर्वत चौराहा पर वाईफाई इंस्टाल होगें। नगर आयुक्त निखिल टीकाराम के अनुसार इसके लिए बीएसएनएल से करार हो चुका है। हाटस्पाट वही लगाएगा। इनमें से पांच हाटस्पाट की स्पीड 200 एमबीपीएस की होगी। जबकि अन्य की स्पीड 50 एमबीपीएस की होगी। एप में केवाईसी करनी होगी अपडेट

नगर आयुक्त ने बताया कि औसतन 300 यूजर के हिसाब से 10 हाटस्पाट पर एक साथ तीन हजार लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके लिए एक एप बनाया गया है, जिसके जरिये यूजर को अपनी केवाईसी की डिटेल भरनी होगी। केवाईसी के बाद यूजर के फोन में ओटीपी आएगा और मुफ्त इंटरनेट कनेक्शन चालू हो जाएगा। एक हाटस्पाट के जोन से निकल कर दूसरे जोन में जाने पर भी इंटरनेट डिस्कनेक्ट नहीं होगा। उन्होंने बताया कि आगरा में लगे सीसीटीवी कैमरों को फ्री वाईफाई सिस्टम से जोड़ा जाएगा। इस सेवा का कोई दुरुपयोग न कर पाए। इसके लिए वाईफाई उपयोगकर्ता का नंबर साफ्टवेयर पर फीड हो जाएगा, जिससे कुछ गड़बड़ी होने पर उसे ट्रेस किया जा सकेगा।

chat bot
आपका साथी