डोपिंग में पकड़े गए 16 वर्षीय आर्यन, डोप परीक्षण में नाकाम रहने वाले पहले भारतीय टेनिस खिलाड़ी

आर्यन भाटिया डोप परीक्षण में नाकाम रहने वाले पहले भारतीय टेनिस खिलाड़ी बन गए और उन्हें अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 04:25 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 09:43 PM (IST)
डोपिंग में पकड़े गए 16 वर्षीय आर्यन, डोप परीक्षण में नाकाम रहने वाले पहले भारतीय टेनिस खिलाड़ी
डोपिंग में पकड़े गए 16 वर्षीय आर्यन, डोप परीक्षण में नाकाम रहने वाले पहले भारतीय टेनिस खिलाड़ी

नई दिल्ली, जेएनएन। आर्यन भाटिया डोप परीक्षण में नाकाम रहने वाले पहले भारतीय टेनिस खिलाड़ी बन गए और उन्हें अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने यह जानकारी दी। 16 वर्षीय भाटिया के पेशाब का नमूना पिछले साल अक्टूबर में यहां फेनेस्टा ओपन राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप के दौरान लिया गया था।

नाडा ने चैंपियनशिप के दौरान पहली बार टेनिस खिलाडि़यों के नमूने एकत्रित किए थे। नाडा ने इसके अलावा सात अन्य खिलाडि़यों को भी डोप परीक्षण में असफल रहने के कारण पिछले महीने अस्थायी तौर पर निलंबित किया था। इनमें संदीप कौर (पावरलिफ्टिंग), अंकित गोसाई (हैंडबॉल), जीतू थॉमस (वॉलीबॉल), येपाबा (केनोइंग), विशन सिंह (कयाकिंग और केनोइंग) तथा शिवम कसाना (साइकिलिंग) शामिल हैं। मध्यम दूरी की धाविका मोनिका चौधरी पर डोपिंग रोधी अनुशासन पैनल ने चार साल के लिए निलंबित किया। नाडा ने इसकेसाथ ही कहा कि उसने पिछले महीने 675 डोप परीक्षण किए जिनमें 57 रक्त के नमूने शामिल हैं।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी