सेरेना विलियम्स आस्ट्रेलियन ओपन में खेलना संदिग्ध, नोवाक जोकोविक खेलेंगे

2022 की शुरुआत में आयोजित होने वाले आस्ट्रेलियन ओपन में सेरेना विलियम्स शायद नजर नहीं आएंगी क्योंकि चोट लगी है और वे इससे उबर नहीं पाई हैं। हालांकि नोवाक जोकोविक खेलते नजर आने वाले हैं क्योंकि वे शीर्ष वरीयता प्राप्त हैं।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 09:51 AM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 09:51 AM (IST)
सेरेना विलियम्स आस्ट्रेलियन ओपन में खेलना संदिग्ध, नोवाक जोकोविक खेलेंगे
सेरेना विलियम्स आस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेलेंगी

मेलबर्न, एपी। अगले महीने शुरू होने वाले आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट की प्रवेश सूची में सेरेना विलियम्स का नाम नहीं है, जिससे माना जा रहा है कि सात बार की चैंपियन साल के इस पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट से बाहर रह सकती हैं। सेरेना ने विंबलडन के पहले दौर के मैच में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण हटने के बाद कोई मैच नहीं खेला है और वह विश्व रैंकिंग में 41वें स्थान पर खिसक गई हैं।

यूएस ओपन 2019 की चैंपियन बियांका एंड्रीस्कू भी इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लेंगी। विश्व नंबर एक ऐश बार्टी 44 वर्षो में आस्ट्रेलियन ओपन का सिंगल्स खिताब जीतने वाली पहली स्थानीय खिलाड़ी बनने का प्रयास करेंगी। गत चैंपियन नाओमी ओसाका एक और खिताब की तलाश में उतरेंगी, जबकि यूएस ओपन चैंपियन एम्मा राडूकानू आस्ट्रेलियन ओपन में पदार्पण करेंगी।

नोवाक जोकोविक पुरुषों की प्रवेश सूची में नंबर एक खिलाड़ी के रूप में सूचीबद्ध हैं। इससे संकेत मिलते हैं कि वह सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए कोविड-19 के पूर्ण टीकाकरण के आस्ट्रेलिया के कड़े नियमों के बावजूद 17 नवंबर से मेलबर्न पार्क में शुरू होने वाले टूर्नामेंट में खेलेंगे। उनके अलवा राफेल नडाल भी खिताब के दावेदार होंगे। हालांकि, रोजर फेडरर और स्टेन वावरिंका चोटिल होने के चलते टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे। कलाई की चोट से डोमिनिक थिएम छह महीने बाद कोर्ट पर वापसी करेंगे।

आइओसी पेंग शुई को लेकर आश्वासन देने की स्थिति में नहीं

लुसाने : टेनिस खिलाड़ी पेंग शुई की चीन में सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आइओसी) ने कहा कि वह उनके मामले में किसी तरह का आश्वासन देने की स्थिति में नहीं है। दो बार की ग्रैंडस्लैम डबल्स विजेता पेंग शुई ने दो नवंबर को इंटरनेट मीडिया पोस्ट में कम्युनिस्ट पार्टी के एक शीर्ष अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसके बाद आइओसी के दो वीडियो काल के अलावा चीन के बाहर से उनके साथ कोई संपर्क नहीं हो पाया। आलोचकों का कहना है कि आइओसी अगले साल फरवरी में बीजिंग में शीतकालीन ओलिंपिक खेलों को देखते हुए इस मामले में चीन का बचाव कर रहा है। आइओसी प्रवक्ता मार्क एडम्स ने कहा, 'हम आपको पूर्ण आश्वासन नहीं दे सकते हैं। इस प्रक्रिया में हम जो कुछ भी कर सकते हैं वह सबसे अच्छा है और हमारा मानना है कि यह खिलाड़ी के सर्वश्रेष्ठ हित में है।' (एपी)

chat bot
आपका साथी