राफेल नडाल ने जीता बार्सिलोना ओपन, खिताबी मुकाबले में सितसिपास को दी मात

Barcelona Open 2021 के फाइनल मुकाबले में दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को जीत मिली है। उन्होंने विश्व के पांचवें नंबर के खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास को कड़े मुकाबले में हराकर खिताब अपने नाम किया है। लंबे समय के बाद नडाल ने कोई खिताब जीता है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 07:49 AM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 07:49 AM (IST)
राफेल नडाल ने जीता बार्सिलोना ओपन, खिताबी मुकाबले में सितसिपास को दी मात
राफेल नडाल ने बार्सिलोना ओपन जीता है (फाइल फोटो)

बार्सिलोना, आइएएनएस। Barcelona Open 2021: विश्व रैंकिंग में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने फाइनल मुकाबले में विश्व के पांचवें नंबर के खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास को हराकर बार्सिलोना ओपन का खिताब जीत लिया। स्पेनिश खिलाड़ी नडाल ने पुरुष सिंगल्स के मुकाबले में सितसिपास को 6-4, 6-7, 7-5 से शिकस्त देकर खिताबी ट्रॉफी अपने नाम किया।

हालांकि, सितसिपास ने नडाल को यह मुकाबला आसानी से जीतने नहीं दिया। नडाल ने पहला सेट तो 6-4 से अपने नाम कर लिया था लेकिन सितसिपास ने दूसरा सेट टाई ब्रेकर में जीतकर मैच में वापसी की। इसके बाद नडाल ने तीसरे सेट में पहले मैच प्वाइंट पर ही मैच जीत लिया। 20 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नडाल ने 12वीं बार बार्सिलोना ओपन की ट्रॉफी जीती है। इससे पहले दोनों खिलाड़ी 2018 में भी बार्सिलोना ओपन के फाइनल में एक-दूसरे के खिलाफ कोर्ट पर उतर थे जहां नडाल ने सितसिपास को मात दी थी।

करात्सेव ने जोकोविक को चौंकाया

रूस के तीसरे वरीय असलान करात्सेव ने यहां जारी सर्बिया ओपन में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविक को सेमीफाइनल में शिकस्त देकर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। 27 वर्षीय करात्सेव ने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए यह मैच तीन घंटे 25 मिनट में 7-5, 4-6, 6-4 से जीतकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। अब उनका फाइनल में सामना मेटेयो बेरेटिनी से होगा जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में टारो डेनियल को 6-1, 6-7, 6-0 से मात दी।

मैच के बाद करात्सेव ने कहा, 'यह बहुत लंबा और कड़ा मुकाबला था। आपको जोकोविक जैसे दिग्गज खिलाड़ी को हराने के लिए 200 प्रतिशत तक प्रदर्शन करना होता है। ऐसा लगता है कि आप एक दीवार के खिलाफ खेल रहे हो।' जोकोविक के खिलाफ करात्सेव का जीत-हार का रिकॉर्ड 1-1 हो गया। इससे पहले जोकोविक ने करात्सेव को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 के सेमीफाइनल में सीधे सेटों में शिकस्त दी थी।

chat bot
आपका साथी