इस सत्र में दूसरा चैलेंजर खिताब जीतकर पेस ने रैंकिंग में लगाई छलांग

एटीपी की ताजा युगल रैंकिंग में लिएंडर पेस 61वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Mon, 15 Oct 2018 06:15 PM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 10:38 AM (IST)
इस सत्र में दूसरा चैलेंजर खिताब जीतकर पेस ने रैंकिंग में लगाई छलांग
इस सत्र में दूसरा चैलेंजर खिताब जीतकर पेस ने रैंकिंग में लगाई छलांग

नई दिल्ली। भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस इस सत्र का अपना दूसरा चैलेंजर खिताब जीतने के दम पर एटीपी की ताजा युगल रैंकिंग में आठ पायदान आगे ब़़ढने में सफल रहे। पेस अब 61वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वह भारतीय खिलाड़ियों में रोहन बोपन्ना (30) और दिविज शरण (एक पायदान नीचे 38) के बाद तीसरे स्थान पर हैं।

इन तीनों के बाद जीवन नेदुचेझियन (तीन पायदान ऊपर 73वें), पूरव राजा (एक पायदान ऊपर 91वें), श्रीराम बालाजी (एक पायदान ऊपर 103वें) और विष्णु वर्धन (तीन पायदान ऊपर 110वें) का नंबर आता है। एकल रैंकिंग में यूकी भांबरी शीर्ष 100 से बाहर होने की कगार पर पहुंच गए हैं। वह तीन पायदान नीचे 100वें स्थान पर खिसके हैं। रामकुमार रामनाथन दो पायदान ऊपर 125वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

प्रांजला को 109 स्थान का फायदा : लागोस आईटीएफ का खिताब जीतने वाली प्रांजला येदापल्ली ने डब्ल्यूटीए एकल रैं¨कग में 109 स्थान की लंबी छलांग लगाई है। अब वह 340वें स्थान पर आ गई है। अंकित रैना अब भी नंबर एक भारतीय है। वह पायदान ऊपर 201वें स्थान पर पहुंच गई है। युगल वर्ग में प्रार्थना ठोम्बरे 14 पायदान च़़ढकर 133वें नंबर पर काबिज हो गई है।

chat bot
आपका साथी