ऑस्ट्रेलियन ओपन 2019: फ्लडलाइट से खफा थे जोकोविक फिर भी जीता मैच

जोकोविक ने कनाडा के डेनिस शापोवालोव को 6-3, 6-4, 4-6, 6-0 से शिकस्त देकर पुरुष सिंगल्स के चौथे दौर में जगह बनाई।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 08:18 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 12:22 PM (IST)
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2019:  फ्लडलाइट से खफा थे जोकोविक फिर भी जीता मैच
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2019: फ्लडलाइट से खफा थे जोकोविक फिर भी जीता मैच

मेलबर्न। 14 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन और शीर्ष वरीय सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने कनाडा के डेनिस शापोवालोव को 6-3, 6-4, 4-6, 6-0 से शिकस्त देकर पुरुष सिंगल्स के चौथे दौर में जगह बनाई।

जोकोविक मुकाबले के दौरान टीवी प्रसारण की वजह से दिन में फ्लडलाइट को चालू करने से नाराज दिखे और तीसरे गेम में अपनी हार के लिए उसको जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि लाइट को शुरू करने की कोई जरूरत नहीं थी। हालांकि तीसरे दौर में मिली इस जीत के साथ जोकोविक का रैंकिंग में नंबर वन पर रहना तय हो गया है। जोकोविक का चौथे दौर में रूस के युवा स्टार डानिल मेदवेदेव से होगा जिन्होंने डेविड गोफिन को 6-2, 7-6, 6-3 से शिकस्त दी।

वहीं पुरुष सिंगल्स के एक अन्य मुकाबले में युवा स्टार एलेक्जेंडर ने वाइल्डकार्ड धारक ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स बोल्ट को 6-3, 6-3, 6-2 से हराकर पहली बार इस टूर्नामेंट के अंतिम-16 में जगह बनाई जहां उनका सामना मिलोस राओनिक से होगा जिन्होंने पियरे हुगुएस हर्बर्ट को हराया। जापान के केई निशिकोरी ने पुर्तगाल के जोआओ सौसा को 7-6, 6-1, 6-2 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी