एटीपी फाइनल्स का खिताब जीत टेनिस रैंकिंग में इस स्थान पर पहुंचे ज्वेरेव

23 साल बाद ज्वेरेव ने जर्मनी के लिए एटीपी फाइनल्स जीता है।

By Lakshya SharmaEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 06:34 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 10:31 AM (IST)
एटीपी फाइनल्स का खिताब जीत टेनिस रैंकिंग में इस स्थान पर पहुंचे ज्वेरेव
एटीपी फाइनल्स का खिताब जीत टेनिस रैंकिंग में इस स्थान पर पहुंचे ज्वेरेव

नई दिल्ली, जेएनएन। जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने दुनिया के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक को 6-4, 6-3 से हराकर एटीपी फाइनल्स का खिताब जीत लिया। इस बड़ी जीत के बाद उन्हें टेनिस रैंकिंग में भी एक स्थान का फायदा हुआ है। इस खिताबी जीत के बाद उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ और अब वह पांचवें से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। 

इस साल उन्होंने 1300 एटीपी अंक हासिल किए और अब उनके 6385 अंक हो गए हैं। आपको बता दें कि इस खिलाड़ी ने ना केवल फाइनल में दिग्गज खिलाड़ी को हराया बल्कि सेमीफाइनल में भी उन्होंने रोजर फेडरर जैसे महान खिलाड़ी को मात दी थी। अब यह साल का अंतिम टूर्नामेंट था तो ज्वेरेव चौथे स्थान पर रहकर ही अपना सीजन पूरा करेंगे।

फाइनल मे जोकोविक को हराने के बाद ज्वेरेव ने कहा कि यह मेरे करियर का अब तक का सबसे ब़डा खिताब है। मेरे क्या सभी खिला़डियों के लिए इस ट्रॉफी के बहुत मायने हैं। मेरा मतलब है कि इस टूर्नामेंट में आपको सिर्फ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों (एटीपी फाइनल्स में दुनिया के शीषर्ष आठ पुरुष खिला़डी ही खेलते हैं) के खिलाफ ही खेलना हैं। मैंने जिस प्रकार खेला और जिस प्रकार जीत हासिल की। वह बेहतरीन है। 

रिकॉर्ड्स बुक 

23 साल बाद ज्वेरेव ने जर्मनी के लिए एटीपी फाइनल्स जीता है। जर्मनी के बोरिस बेकर ने 1995 में यह खिताब जीता था। ज्वेरेव पिछले साल पहली बार एटीपी फाइनल्स में उतरे थे। तब वे सेमीफाइनल में पहुंचने में असफल रहे थे। 

21 साल की उम्र में यह खिताब जीतने ज्वेरेव पिछले एक दशक के सबसे युवा चैंपियन बन गए हैं। 2008 में जोकोविच ने 21 साल की उम्र में यह खिताब जीता था। 

28 साल बाद सेमीफाइनल व फाइनल में शीर्ष दो खिला़डी हारे हैं। 1990 के बाद ज्वेरेव सेमीफाइनल में शीर्ष दो खिला़ड़ियों रोजर फेडरर और जोकोविक को हराने वाले पहले खिलाडी हैं। 1990 में अमेरिका के आंद्रे अगासी ने सेमीफाइनल में बोरिस बेकर और फाइनल में स्टीफन एडबर्ग को हराकर खिताब जीता था। 

 क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी