Samsung के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन अगस्त में हो सकते हैं लॉन्च, जानें संभावित कीमत यहां

Samsung के अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 से जुड़ी जानकारी सामने आई है। यूट्यूबर John Prosser ने दोनों अगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है। आइए जानते हैं।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 09:57 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 07:09 AM (IST)
Samsung के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन अगस्त में हो सकते हैं लॉन्च, जानें संभावित कीमत यहां
Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन ब्रांड Samsung अपने दो फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस ही बीच यूट्यूबर John Prosser ने दोनों अगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन की लॉन्चिंग और शिपिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 की लॉन्चिंग, कीमत या फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

यूट्यूबर John Prosser के मुताबिक, सैमसंग अपकमिंग Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 फोल्डेबल फोन को 3 अगस्त को होने वाले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च कर सकता है। वहीं, इन दोनों डिवाइस की शिपिंग 27 अगस्त 2021 से शुरू होने की उम्मीद है। इसके अलावा गैलेक्सी वॉच 4 को भी उतारा जा सकता है।

Samsung Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 की संभावित कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अगामी सैमसंग Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 फोल्डेबल फोन की कीमत प्रीमियम रेंज में रखेगी। साथ ही इन दोनों डिवाइस को कई कलर ऑप्शन के साथ ग्लोबल बाजार में उतारा जा सकता है।

Samsung Galaxy Z Fold 3 की स्पेसिफिकेशन

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 स्मार्टफोन ब्लैक, ग्रे और व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ आएगा। इस डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें पहला 12MP का प्राइमरी लेंस, दूसरा 12MP का वाइड एंगल लेंस और तीसरा 16MP का सेंसर होगा। जबकि इसके फ्रंट में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।

Samsung Galaxy Z Flip 3 के फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 स्मार्टफोन पर्पल, ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ आएगा। इस डिवाइस में यूजर्स को बड़ा सेकेंडरी डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा अगामी स्मार्टफोन में दमदार बैटरी से लेकर पावरफुल प्रोसेसर तक दिया जा सकता है। बता दें कि पुराने गैलेक्सी फ्लिप में 1.1 इंच की सेकेंडरी स्क्रीन दी गई थी।

chat bot
आपका साथी