वोडाफोन YOU ब्रॉडबैंड यूजर्स को दे रहा 4 महीने की फ्री सर्विस, जानें कैसे उठाएं लाभ

मौजूदा यूजर्स को इस ऑफर का लाभ तभी मिलेगा जब वो अपने मौजूदा प्लान से किसी लंबी अवधि वाले प्लान में UPGRADE33 प्रोमोकोड का इस्तेमाल कर अपग्रेड करेंगे

By Shilpa Srivastava Edited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 11:19 AM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 04:08 PM (IST)
वोडाफोन YOU ब्रॉडबैंड यूजर्स को दे रहा 4 महीने की फ्री सर्विस, जानें कैसे उठाएं लाभ
वोडाफोन YOU ब्रॉडबैंड यूजर्स को दे रहा 4 महीने की फ्री सर्विस, जानें कैसे उठाएं लाभ

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। वोडाफोन की स्वामित्व वाली YOU ब्रॉडबैंड ने एक नया ऑफर पेश किया है। इसके तहत मौजूदा यूजर्स को 4 महीने तक की फ्री ब्रॉडबैंड सर्विस दी जाएगी। आपको बता दें कि मौजूदा यूजर्स को इस ऑफर का लाभ तभी मिलेगा जब वो अपने मौजूदा प्लान से किसी लंबी अवधि वाले प्लान में UPGRADE33 प्रोमोकोड का इस्तेमाल कर अपग्रेड करेंगे। यह ऑफर 30 सितंबर 2018 तक वैध है। YOU ब्रॉडबैंड ने प्राइस वॉर में बने रहने के लिए ही यह ऑफर पेश किया है।

YOU ब्रॉडबैंड फ्री सर्विस ऑफर डिटेल्स:

मौजूदा यूजर्स को इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए अपने मौजूदा प्लान्स से किसी लंबी अवधि वाले प्लान में अपग्रेड करना होगा। ऐसा करने से यूजर्स 4 महीने तक की फ्री सर्विस का लाभ उठा पाएंगे। उदाहरण के लिए: अगर यूजर 6 महीने के प्लान में अपग्रेड करते हैं तो उन्हें 2 महीने की सर्विस फ्री दी जाएगी। यानी यूजर को कुल मिलाकर 8 महीने की वैधता दी जाएगी। वहीं, अगर मौजूदा प्लान को 1 साल की अवधि वाले प्लान में अपग्रेड करते हैं तो उन्हें 4 महीने की अतिरिक्त वैधता दी जाएगी।

इससे पहले BSNL ने भी कुछ नए प्लान पेश किए हैं जिसके तहत यूजर्स को 600 जीबी तक डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है। इन प्लान्स की कीमत 99, 199, 229 और 399 रुपये है। कंपनी इन प्लान्स में FUP लिमिट तक 20Mbps स्पीड और उसके बाद 1Mbps की स्पीड मुहैया करा रही है।

BSNL के नए प्लान्स की डिटेल्स:

99 रुपये के प्लान में यूजर्स को 45 जीबी डाटा दिया जा रहा है। यूजर्स को प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा उपलब्ध कराया जाएगा। इस प्लान की वैधता 30 दिनों की होगी। वहीं, 199 रुपये के प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 5 जीबी डाटा उपलब्ध कराया जाएगा। 30 दिन की वैधता के दौरान यूजर्स को कुल 150 जीबी डाटा मिलेगा। 299 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को प्रतिदिन 10 जीबी डाटा उपलब्ध कराया जाएगा। 30 दिन की वैधता के दौरान यूजर्स को कुल 300 जीबी डाटा मिलेगा। आखिरी प्लान 399 रुपये का है। इसके तहत यूजर्स को 30 दिन तक प्रतिदिन 20 जीबी डाटा दिया जाएगा। कुल मिलाकर पूरी वैधता के दौरान 600 जीबी डाटा उपलब्ध कराया जाएगा।

इस खबर की ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

https://www.jagran.com/technology/tech-news-reliance-jiogigafiber-effect-bsnl-broadband-plans-announced-4-new-plans-starting-at-rs-99-know-benefits-18413783.html

यह भी पढ़ें:

Vivo Y81 की कीमत में हुई 1000 रुपये की कटौती, Redmi Note 5 से होगी टक्कर

आपकी नौकरी पर होगा Robots का कब्जा, खत्म हो जाएंगी इन 22 सेक्टर्स की नौकरियां

10,000 रुपये से कम कीमत में ये 5 स्मार्टफोन्स हैं फायदे का सौदा 

chat bot
आपका साथी