RedmiBook लैपटॉप सीरीज आज भारत में होगी लॉन्च, जानें संभावित कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन तक यहां

Redmi Book Series सीरीज आज यानी 3 अगस्त को भारत में लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज के तहत रेडमी बुक 14 (RedmiBook 14) रेडमी बुक 15 (RedmiBook 15) को उतारा जा सकता है। यूजर्स इन दोनों डिवाइस में शानदार डिस्प्ले और दमदार स्पीकर का सपोर्ट मिल सकता है।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 08:30 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:30 AM (IST)
RedmiBook लैपटॉप सीरीज आज भारत में होगी लॉन्च, जानें संभावित कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन तक यहां
Redmi Book laptop की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Redmi Book laptop launch: शाओमी (Xiaomi) की रेडमी बुक (Redmi Book Series) सीरीज आज यानी 3 अगस्त को भारत में लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज के तहत रेडमी बुक 14 (RedmiBook 14) रेडमी बुक 15 (RedmiBook 15) को उतारा जा सकता है। यूजर्स इन दोनों डिवाइस में शानदार डिस्प्ले, दमदार स्पीकर के साथ 11th जनरेशन के इंटेल कोर आई3 और कोर आई5 का प्रोसेसर मिल सकता है। बता दें कि भारत में लॉन्चिंग से पहले रेडमी बुक लैपटॉप को चीन में पेश किया जा चुका है।

RedmiBook सीरीज का लॉन्चिंग इवेंट

रेडमीबुक सीरीज का लॉन्चिंग इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा। इस कार्यक्रम को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा।

RedmiBook सीरीज की संभावित कीमत

शाओमी ने अभी तक रेडमी बुक सीरीज की कीमत या स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन लीक रिपोर्ट्स की मानें तो रेडमी बुक सीरीज की कीमत 50,000 रुपये के आसपास रखी जा सकती है। वहीं, इस सीरीज के लैपटॉप Charcoal ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे।

RedmiBook सीरीज की संभावित स्पेसिफिकेशन्स

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेडमी बुक सीरीज के तहत लॉन्च होने वाले लैपटॉप में 15.6 इंच का एचडी डिस्प्ले और 11th जनरेशन का इंटेल कोर प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके साथ ही लैपटॉप में दमदार बैटरी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज में 10 घंटे का बैकअप देगी। इसके अलावा लैपटॉप में विंडोज 10, 8GB रैम और 256 या 512GB की एसएसडी स्टोरेज दी जा सकती है। कनेक्टिविटी के लिहाज से लैपटॉप में ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाईप-सी, एचडीएमआई और डुअल बैंड वाई-फाई जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

आपको बता दें कि स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने कुछ समय पहले Mi Notebook Pro X 15 लैपटॉप को ग्लोबली पेश किया था। इस लैपटॉप की कीमत 7,999 चीनी युआन यानी करीब 92,100 रुपये है। फीचर्स की बात करें तो एमआई नोटबुक प्रो एक्स 15 लैपटॉप में 15.6 इंच का सैमसंग E4 OLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 3,456x2,160 पिक्सल, 261 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी, 16:10 आस्पेक्ट रेश्यो, और 100 प्रतिशत sRGB और DCI- P3 है। वहीं, यह लैपटॉप विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

chat bot
आपका साथी