Xiaomi Redmi Note 8 Pro आज होगा भारत में लॉन्च, जानें कीमत से फीचर्स तक हर डिटेल

Xiaomi Redmi Note 8 Pro में हेलियो G90T SoC क्वाड कैमरा सेटअप 4500 एमएएच बैटरी और 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा जैसे फीचर्स दिए जाने की संभावना है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 04:30 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 08:08 AM (IST)
Xiaomi Redmi Note 8 Pro आज होगा भारत में लॉन्च, जानें कीमत से फीचर्स तक हर डिटेल
Xiaomi Redmi Note 8 Pro आज होगा भारत में लॉन्च, जानें कीमत से फीचर्स तक हर डिटेल

नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में Xiaomi Redmi Note 8 Pro को आज लॉन्च किया जाएगा। इसे एक्सक्लूसिवली Amazon India से खरीदा जा सकेगा। इस फोन की पहली सेल Amazon Great Indian Festival के आखिरी दिन यानी 17 अक्टूबर को आयोजित की जाने की संभावना है। इस फोन के मुख्य फीचर्स की बात करें तो फोन में हेलियो G90T SoC, क्वाड कैमरा सेटअप, 4500 एमएएच बैटरी और 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा जैसे फीचर्स दिए जाने की संभावना है।

Redmi Note 8 Pro की संभावित कीमत: इस फोन को तीन वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। इसका बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 1,399 चीनी युआन यानी करीब 14,000 रुपये होगी। वहीं, इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 1599 चीनी युआन यानी करीब 16,000 रुपये होगी। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1799 चीनी युआन यानी करीब 18,000 रुपये होगी।

Redmi Note 8 Pro के संभावित फीचर्स: इसमें 6.53 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हेलियो G90T प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अलावा 8 जीबी तक की रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी जा सकती है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 91.94 फीसद है और इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 पैनल की प्रोटेक्शन दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 4500 एमएएच की बैटरी दी जाने की भी संभावना है। यह 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आएगी।

कैमरा सेगमेंट की बात करें तो फोन में 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का Samsung GW1 प्राइमरी सेंसर होगा। वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फ्रंट कैमरा के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है।

chat bot
आपका साथी