Redmi Note 11 सीरीज के साथ Redmi Watch 2 अगले सप्ताह होगी लॉन्च, यहां जानें संभावित कीमत और फीचर

Xiaomi Redmi Note 11 सीरीज और Redmi Watch 2 को अगले सप्ताह लॉन्च होने वाली है। रेडमी नोट 11 सीरीज में यूजर्स को दमदार कैमरा और एचडी डिस्प्ले मिल सकता है। दूसरी ओर रेडमी वॉच 2 में चौकोर डिस्प्ले दिया जा सकता है।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 04:42 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 04:42 PM (IST)
Redmi Note 11 सीरीज के साथ Redmi Watch 2 अगले सप्ताह होगी लॉन्च, यहां जानें संभावित कीमत और फीचर
Xiaomi की यह है प्रतिकात्मक फाइल फोटो

नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अपनी अपकमिंग Redmi Note 11 सीरीज और Redmi Watch 2 को अगले सप्ताह 28 अक्टूबर को लॉन्च करने वाली है। रेडमी नोट 11 सीरीज के तहत Note 11 और Note 11 Pro 5G को उतारा जा सकता है। इन दोनों अगामी स्मार्टफोन में यूजर्स को पावरफुल प्रोसेसर से लेकर दमदार बैटरी तक का सपोर्ट मिल सकता है। वहीं, दूसरी तरफ Redmi Watch 2 की बात करें तो इस अगामी स्मार्टवॉच में एचडी टच स्क्रीन, पीपीजी और SpO2 सेंसर दिया जा सकता है।

Redmi Watch 2 की संभावित स्पेसिफिकेशन

कंपनी द्वारा जारी टीजर को देखने से पता चलता है कि रेडमी वॉच 2 में चौकोर शेप का डायल दिया जाएगा। इसके ऐज कर्व्ड हैं। इसके राइट साइड में एक बटन दिया गया है। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है। लेकिन लीक्स की मानें तो अपकमिंग रेडमी वॉच 2 में SpO2, हार्ट-रेट और स्लीप ट्रैकिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही इसमें कई सारे स्पोर्ट्स मोड दिए जा सकते हैं, जिनमें वॉकिंग, साइकलिंग और रनिंग जैसी एक्टिविटी शामिल हैं।

Redmi Note 11 सीरीज

कंपनी के मुताबिक, रेडमी नोट 11 सीरीज के स्मार्टफोन्स में जेबीएल के स्पीकर और बैक-पैनल में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स को अगामी फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5mm हेडफोन जैक मिल सकता है। दूसरी तरफ इस सीरीज के टॉप मॉडल यानी रेडमी नोट 11 प्रो में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

Xiaomi Redmi 10

आपको बता दें कि शाओमी ने अगस्त में रेडमी 10 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच LCD पैनल दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 2400 x1080 पिक्सल है। इसमें MediaTek Helio G88 चिपसेट दी गई है। इसके अलावा यूजर्स को शाओमी रेडमी 10 स्मार्टफोन में 5,000mAh बैटरी मिलेगी, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

फोटो क्लिक करने के लिए रेडमी 10 स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 50MP का है। इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को स्मार्टफोन में 8MP का कैमरा मिलेगा।

chat bot
आपका साथी