5,000mAh की बैटरी वाले Redmi Note 10T 5G की पहली सेल आज, बंपर ऑफर के साथ मिलेंगी शानदार डील

Redmi Note 10T 5G की पहली सेल आज यानी 26 जुलाई 2021 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस सेल में ग्राहकों को फोन की खरीदारी करने पर शानदार ऑफर दिए जाएंगे। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 09:15 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 09:15 AM (IST)
5,000mAh की बैटरी वाले Redmi Note 10T 5G की पहली सेल आज, बंपर ऑफर के साथ मिलेंगी शानदार डील
Redmi Note 10T 5G स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। शाओमी (Xiaomi) के लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी नोट 10टी 5G (Redmi Note 10T 5G) की आज यानी 26 जुलाई 2021 को पहली सेल है। यह सेल अमेजन इंडिया (Amazon India) और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ग्राहकों को इस सेल में रेडमी नोट 10टी 5G की खरीदारी करने पर बैंक की ओर से शानदार ऑफर और डील मिलेंगी। प्रमुख स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।

Redmi Note 10T 5G की कीमत और ऑफर

Redmi Note 10T 5G स्मार्टफोन के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 13,999 रुपये है। जबकि इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज अपग्रेडेड मॉडल की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। ऑफर की बात करें तो इस फोन की खरीदारी करने पर ग्राहकों को HDFC बैंक की तरफ से 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इतना ही नहीं ग्राहक इस फोन को एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट EMI पर खरीद सकेंगे।

Redmi Note 10T 5G की स्पेसिफिकेशन

Redmi Note 10T 5G स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 12 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 90Hz और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, यह डिवाइस डुअल-सिम स्लॉट से लैस है।

Redmi Note 10T 5G का कैमरा

कंपनी ने Redmi Note 10T 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2MP का मैक्रो लेंस और तीसरा 2MP का डेप्थ सेंसर है। जबकि इस फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Redmi Note 10T 5G की बैटरी और कनेक्टिविटी

Redmi Note 10T 5G स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मौजूद है। इसकी बैटरी 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी, 3.5mm हेडफोन जैक, ब्लूटूथ वर्जन 5.1 और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Redmi Note 10T 5G के अन्य फीचर्स

अन्य फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को Redmi Note 10T 5G स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। इसके अलावा फोन में Infrared ब्लास्टर दिया गया है। वहीं, इस फोन का वजन 190 ग्राम है।

chat bot
आपका साथी