Redmi K30 5G अब 12GB रैम वेरिएंट में हो सकता है लॉन्च

Redmi K30 5G स्मार्टफोन फिलहाल चीनी मार्केट में 8GB रैम वेरिएंट में उपलब्ध है लेकिन अब इसका 12GB वेरिएंट TENAA पर स्पॉट हुआ है

By Renu YadavEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 05:15 PM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 05:15 PM (IST)
Redmi K30 5G अब 12GB रैम वेरिएंट में हो सकता है लॉन्च
Redmi K30 5G अब 12GB रैम वेरिएंट में हो सकता है लॉन्च

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने पिछले दिनों चीनी मार्केट में अपना मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Redmi K30 5G लॉन्च किया था। 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन के टॉप वेरिएंट में 8GB रैम दी गई है। वहीं अब सामने आई​ रिपोर्ट के अनुसार कंपनी फोन के नए वेरिएंट पर काम कर रही है और इसमें 12GB रैम दी जा सकती है। सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर हुई लिस्टिंग के मुताबिक कंपनी जल्द ही 12GB रैम वेरिएंट को बाजार में उतारने वाली है। हालांकि कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। 

चीनी मार्केट में Redmi K30 5G के टॉप वेरिएंट में 6GB रैम और 256GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसकी कीमत CNY 2,899 यानि लगभग 29,100 रुपये है। वहीं अंदाजा लगाया जा रहा है कि 12GB रैम के साथ आने वाले नए मॉडल की कीमत इससे अधिक हो सकती है। सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर यह फोन मॉडल नंबर M2001G7AE के साथ लिस्ट हुआ है। इसके अनुसार फोन में 12GB रैम के साथ 512GB इंटरनल मेमोरी उपलब्ध होगी। 

Redmi K30 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Redmi K30 5G में 1080x2400 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से कोटेड है। यह फोन Snapdragon 765G चिपसेट पर काम करता है। फोन में दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।  

फोटोग्राफी के लिए इसमें वर्टि​कल आकार में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन में 64 मेगापिक्सल का Sony IMX686 सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं फोन में ड्यूल फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसमें 20 मेगापिक्सल का मेन और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। ​इसमें फिंगर​प्रिंट सेंसर और पावर बैकअप के लिए 30W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500एमएएच की बैटरी दी गई है।

chat bot
आपका साथी