शाओमी Redmi 6 Pro और RealMe 2 की फ्लैश सेल दोपहर 12 बजे होगी शुरू, पढ़ें ऑफर डिटेल्स

फ्लिपकार्ट और अमेजन पर Redmi 6 Pro और Realme 2 की फ्लैश सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी

By Shilpa Srivastava Edited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 10:34 AM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 12:04 PM (IST)
शाओमी Redmi 6 Pro और RealMe 2 की फ्लैश सेल दोपहर 12 बजे होगी शुरू, पढ़ें ऑफर डिटेल्स
शाओमी Redmi 6 Pro और RealMe 2 की फ्लैश सेल दोपहर 12 बजे होगी शुरू, पढ़ें ऑफर डिटेल्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। शाओमी Redmi 6 Pro की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे से अमेजन इंडिया और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com पर शुरू होगी। फ्लैश सेल में इस फोन का लिमिटेड स्टॉक उपलब्ध होने की उम्मीद है। ऐसे में यूजर्स को फोन खरीदने के लिए जल्दी चेकआउट करना होगा। वहीं, फ्लिपकार्ट पर Realme 2 की फ्लैश सेल भी दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इन दोनों फोन्स के साथ कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। पढ़ें इनकी डिटेल्स 

Redmi 6 Pro की कीमत और ऑफर्स:

Redmi 6 Pro के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। इन फोन्स के साथ जियो यूजर्स को 2200 रुपये का कैशबैक मिलेगा। यह कैशबैक 44 वाउचर्स के तौर पर दिया जाएगा। साथ ही 198 और 299 रुपये के रिचार्ज पर 4.5 टीबी कॉम्प्लीमेंट्री डाटा भी दिया जाएगा।

फीचर्स: Redmi 6 Pro डिजाइन के मामले में बिल्कुल Redmi Note 5 Pro और Mi A2 की तरह है। इस फोन की मोटाई ज्यादा है। मेटल बॉडी से बना यह फोन ब्लैक, गोल्ड, ब्लू और रेड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। यह नॉच डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 5.84 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जो 432 ppi पिक्सल डेंसिटी से लैस है।

इसके फीचर्स की ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

https://www.jagran.com/technology/review-xiaomi-redmi-6-pro-vs-realme-2-top-budget-android-phones-with-notch-display-compared-18446954.html

Realme 2 की कीमत और ऑफर्स:

इस फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये है। इसे डायमंड रेड और डायमंड ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा। इस फोन पर HDFC बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 750 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, RBL के कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का डिस्काउंट दिया जाएगा। इन फोन्स के साथ जियो यूजर्स को 4200 रुपये का कैशबैक मिलेगा। यह कैशबैक वाउचर्स के तौर पर दिया जाएगा। साथ ही 198 और 299 रुपये के रिचार्ज पर 120 जीबी कॉम्प्लीमेंट्री डाटा भी दिया जाएगा।

फीचर्स: Realme 2 की बात करें तो यह प्रीमियम लुक के साथ बनाया गया है। इसका बैक पैनल ग्लॉसी है। इसे डायमंड कट डिजाइन के साथ बनाया गया है जो दो कलर वेरिएंट ब्लैक और रेड में उपलब्ध है। इसका डिस्प्ले भी नॉच के साथ बनाया गया है। साथ ही इसमें 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इस पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। इसकी पिक्सल डेंसिटी 271 ppi है।

इसके फीचर्स की ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

https://www.jagran.com/technology/review-xiaomi-redmi-6-pro-vs-realme-2-top-budget-android-phones-with-notch-display-compared-18446954.html

यह भी पढ़ें:

अगर अापने iPhone में ये नहीं किया तो बंद हो जाएगा आपका WhatsApp

पेटीएम पर जल्द ही पलकें झपकाकर कर होगी पेमेंट, कंपनी ने शुरू की टेस्टिंग

सैमसंग का पहला ट्रिपल कैमरा से लैस स्मार्टफोन Galaxy A7 आज भारत में होगा लॉन्च
 

chat bot
आपका साथी