Mi Watch Revolve Active 22 जून को होगी लॉन्च, जानिए संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Mi Watch Revolve Active स्मार्टवॉच की लॉन्चिंग से जुड़ी एक माइक्रोसाइट को लाइव किया गया है जिसके मुताबिक Mi Watch Revolve Active को SpO2 के साथ लिस्ट किया गया है। मतलब स्मार्टवॉच ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन मॉनिटरिंग जैसा कमाल की फीचर मिलेगा।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 01:41 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 01:41 PM (IST)
Mi Watch Revolve Active 22 जून को होगी लॉन्च, जानिए संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
यह Mi Watch की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने पिछले साल अपनी पहली स्मार्टवॉच Mi Watch Revolve को भारत में लॉन्च किया था। इस सास कंपनी Mi Watch Revolve Active स्मार्टवॉच लॉन्च करने जा रही है। इसे Mi 11 lite स्मार्टफोन के साथ आगामी 22 जून 2021 की दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter से Mi Watch Revolve Active की लॉन्चिंग का ऐलान किया गया है, जिसके मुताबिक यह एक फिटनेस फ्रेंडली स्मार्टवॉच होगी। स्मार्टवॉच को Happier minds and Healthier bodies टैग लाइन के साथ लिस्ट किया गया है। साथ ही इसे Amazon India पर लिस्ट किया गया है। स्मार्टवॉच की लॉन्चिंग से जुड़ी एक माइक्रोसाइट को लाइव किया गया है, जिसके मुताबिक Mi Watch Revolve Active को SpO2 के साथ लिस्ट किया गया है। मतलब स्मार्टवॉच ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन मॉनिटरिंग जैसा कमाल की फीचर मिलेगा। 

Welcome, to the era of choosing health over everything.

To living mindfully and consciously

To happier minds and healthier bodies

To always getting more from life

Welcome, to #WatchfulLiving with #MiWatchRevolveActive - https://t.co/bYDZ1dwDCb" rel="nofollow

Coming soon! pic.twitter.com/62beTWCGtH

— Mi India (@XiaomiIndia) June 14, 2021

Mi Watch Revolve Active में क्या होगा खास

Mi Watch Revolve स्मार्टवॉच में हर्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर का सपोर्ट दिया जा सकता है। स्मार्टवॉच स्पीड ट्रैकिंग मोड के साथ पेश की जा सकती है। इसमें बिल्ट-इन जीपीएस का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही Glonass, Galileo और BDS सपोर्ट दिया जाएगा। स्मार्टवॉच में कई सारे एक्सरसाइज मोड जैसे VO2 Max, बॉडी एनर्जी मॉनिटर, HR मॉनिटर का सपोर्ट दिया जा सकता है।इ समें योगा, साइकलिंग, स्ट्रेचिंग, वेटलिफ्टिंग जैसे मोड मोड मिलेंगे। फोन में स्ट्रैस मैनेजमेंट और स्लीप मॉनिटरिंग मोड दिया जाएगा, जो मौजूदा वक्त का कमाल का फीचर्स साबित हो सकता है। स्मार्टवॉच में कुल 6 कलर ऑप्शन में स्ट्रैप दिये जाएंगे।

कैसी होगी Mi Watch Revolve Active की डिजाइन 

स्मार्टवॉच को कंट्रोल करने के लिए दो बड़ी बटन Home और Sport दिये जाएंगे। यह एक राउंडेड शेप वाली स्मार्टवॉच होगी, जो ब्लैक कलर डॉल और नेवी ब्लू कलर स्ट्रैप के साथ पेश की जा सकती है। इसमें बिल्ट-इन Amazon Alexa का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही वॉच कॉल और मैसेजिंग नोटिफिकेशन के साथ आएगी।

chat bot
आपका साथी