Mi 10T सीरीज की 30 सितंबर को होगी ग्लोबली लॉन्चिंग, कंपनी ने किया कंफर्म

Mi 10T सीरीज के तहत Mi 10T Mi 10T Pro और Mi 10T Lite स्मार्टफोन को ग्लोबल बाजार में उतारा जा सकता है। हाल ही में इन तीनों अगामी स्मार्टफोन से जुड़ी कई रिपोर्ट सामने आई थी जिससे इनकी संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 05:51 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:51 PM (IST)
Mi 10T सीरीज की 30 सितंबर को होगी ग्लोबली लॉन्चिंग, कंपनी ने किया कंफर्म
यह दैनिक जागरण की फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क. टेक कंपनी Xiaomi ने अपनी सबसे खास Mi 10T सीरीज की ग्लोबल लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। इस स्मार्टफोन सीरीज को 30 सितंबर के दिन पेश किया जाएगा। हालांकि, कंपनी की ओर से इस सीरीज के तहत लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस सीरीज के Mi 10T, Mi 10T Pro और Mi 10T Lite स्मार्टफोन को ग्लोबल बाजार में उतारा जाएगा। आपको बता दें कि हाल ही में इन तीनों अगामी स्मार्टफोन से जुड़ी कई रिपोर्ट सामने आई थी, जिससे इनकी संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली थी। 

Mi 10T सीरीज का लॉन्चिंग कार्यक्रम

Mi 10T का लॉन्चिंग कार्यक्रम ग्लोबली 2PM GMT भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इस इवेंट को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर लाइव देखा जा सकेगा। 

Mi 10T Pro की संभावित स्पेसिफिकेशन

लीक रिपोर्ट की मानें तो Mi 10T Pro स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला एलसीडी पंच-होल डिस्प्ले होगा। इसके साथ ही इस फोन में 5,000mAh की बैटरी, Snapdragon 865 प्लस प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी जाएगी। इसके अलावा यूजर्स को इस अपकमिंग स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिल सकता है, जिसमें 108MP का प्राइमरी सेंसर मौजूद होगा। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फिलहाल, इस स्मार्टफोन के अन्य फीचर की जानकारी नहीं मिली है। 

Mi 10T में मिल सकता है 64MP का कैमरा

Mi 10T स्मार्टफोन को 699 यूरो (करीब 60,000 रुपए) के प्राइस टैग के साथ बाजार में उतारा जा सकता है। फीचर की बात करें तो यूजर्स को इस अगामी डिवाइस में 5G कनेक्टिविटी, दमदार बैटरी और 64MP का कैमरा मिल सकता है। 

Mi 10T Lite को सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ स्पॉट

Mi 10T Lite को कुछ दिन पहले सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया था। लिस्टिंग के अनुसार, शाओमी के अगामी स्मार्टफोन में 4,720mAh की बैटरी दी जाएगी। इसके अलावा यह स्मार्टफोन लेटेस्ट MIUI 12 ऑट-ऑफ-द-बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। वहीं, दूसरी तरफ अन्य रिपोर्ट की मानें तो यूजर्स को Mi 10T Lite में Snapdragon Series 7 की चिपसेट और 108MP का कैमरा मिलेगा।   

Mi 10T Lite की संभावित कीमत

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी अगामी Mi 10T Lite स्मार्टफोन की कीमत प्रीमियम रेंज में रख सकती है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को कई कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है। 

 अगस्त में लॉन्च हुआ Mi 10 Ultra 

आपको बता दें कि कंपनी ने अगस्त में Mi 10 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इसकी शुरुआती कीमत 5,299 चीनी युआन (करीब 57,000 रुपए) है। फीचर्स की बात करें तो Mi 10 Ultra को MIUI 12 के साथ एंड्राइड 10 पर पेश किया गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है। यह Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें दी गई स्टोरेज को यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। खास बात है कि यह स्मार्टफोन वीसी लिक्विड कूलिंग, मल्टी लेयर ग्रेफाइड और थर्मल सेंसर ऐरे फीचर्स से लैस है जो कि फोन के टेम्प्रेचर को मैनेज करता है।

Written By - Ajay Verma 

chat bot
आपका साथी