इस दिन ग्लोबल बाजार में एंट्री ले सकता है Xiaomi 12, जानें संभावित फीचर्स

Xiaomi का अपकमिंग स्मार्टफोन Xiaomi 12 अगले महीने 12 दिसंबर को लॉन्च हो सकता है। इस फोन में 50MP का कैमरा और कर्व्ड स्क्रीन दी जा सकती है। इसके अलावा डिवाइस में क्वालकॉम का पावरफुल प्रोसेसर मिल सकता है।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 02:50 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 07:21 AM (IST)
इस दिन ग्लोबल बाजार में एंट्री ले सकता है Xiaomi 12, जानें संभावित फीचर्स
Xiaomi 11 लाइट एनई की यह है फाइल फोटो

नई दिल्ली, IANS। स्मार्टफोन ब्रांड Xiaomi अपने नए स्मार्टफोन Xiaomi 12 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस अगामी डिवाइस को अगले महीने 12 दिसंबर को लॉन्च किया जा सकता है। इसमें यूजर्स को कर्व्ड स्क्रीन, पंच-होल सेल्फी कैमरा और 50MP का कैमरा मिल सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक अगामी शाओमी 12 की लॉन्चिंग, कीमत या फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

जीएसएम एरिना की रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग स्मार्टफोन Xiaomi 12 को 12 दिसंबर के दिन ग्लोबल बाजार में उतारा जा सकता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट का कर्व्ड डिस्प्ले और अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स को अगामी फोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया सकता है। साथ ही इसमें 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी मिल सकती है।

Xiaomi 12 की संभावित कीमत

शाओमी 12 स्मार्टफोन की कीमत को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन लीक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शाओमी 12 की कीमत 80,000 से 90,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है।

Xiaomi 11 Lite NE 5G

शाओमी ने सितंबर में Xiaomi 11 Lite NE 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस फोन की शुरुआती कीमत 26,999 रुपये रखी गई है। शाओमी 11 लाइट एनई 5जी स्मार्टफोन में 6.55 इंच की एफएचडी स्क्रीन दी गई है। इसकी स्क्रीन Dolby Vision सपोर्ट करती है। इसमें Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 64MP का मेन लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। जबकि वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का कैमरा मिलेगा।

शाओमी 11 लाइट एनई 5G स्मार्टफोन में 4,250mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस है। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी