WhatsApp ने Mothers Day के लिए पेश किये ये शानदार स्टिकर पैक, जानिए कैसे और कहां से करें डाउनलोड

Mothers Day को खास बनाने के लिए WhatsApp ने नये स्टीकर पेश किये हैं। इस नये स्टिकर पैक को Mama Love टाइटल नेम से पेश किया गया है। यह स्टीकर पैक एंड्राइड के साथ iOS यूजर्स के लिए ग्लोबली उपलब्ध हैं। मदर्स डे स्टीकर पैक में 11 स्टीकर मिलते हैं।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 10:22 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 10:22 AM (IST)
WhatsApp ने Mothers Day के लिए पेश किये ये शानदार स्टिकर पैक, जानिए कैसे और कहां से करें डाउनलोड
यह WhatsApp की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। देशभर में आज यानी 9 मई 2021 को मदर्स डे (Mothers Day) मनाया जा रहा। Mothers Day को खास बनाने के लिए WhatsApp ने नये स्टीकर पेश किये हैं। इस नये स्टिकर पैक को Mama Love टाइटल नेम से पेश किया गया है। यह स्टीकर पैक एंड्राइड के साथ iOS यूजर्स के लिए ग्लोबली उपलब्ध हैं। मदर्स डे स्टीकर पैक में 11 स्टीकर मिलते हैं। इन्हें स्टीकर स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। 

एंड्राइड यूजर्स ऐसे डाउनलोड करके WhatsApp स्टिकर सबसे पहले WhatsApp ओपन करें और किसी की भी चैट विंडो में जाएं। इसके बाद टाइपिंग एरिया में दिए गए Smiley आइकन पर क्लिक करें। यहां आपको मौजूदा स्टिकर पैक मिल जाएंगे। फिर स्टीकर आइकन पर टैप करें। यहां आपको '+' आइकन पर टैप करना होगा। ये आइकन स्टिकर सेक्शन में टॉप-राइट कॉर्नर में दिया गया होगा। '+' आइकन पर क्लिक करने के बाद आप जब स्क्रॉल डाउन करेंगे तो आपको Get more stickers का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करें। यहां क्लिक करने के बाद आपको Google Play Store पर रिडायरेक्ट किया जाएगा। यहां आप WhatsApp stickers for mothers Day सर्च करें। इसके बाद इन्हें डाउनलोड करें। जब आप इसे ओपन करेंगे तो आपको add to WhatsApp का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक कर दें। इसके बाद WhatsApp Mothers Day स्टिकर डाउनलोड हो जाएंगे। 

iOS यूजर्स ऐसे डाउनलोड करें WhatsApp स्टिकर

Apple अपने यूजर्स को एंड्रइड की तरह थर्ड पार्टी स्टिकर ऐप्स डाउनलोड करने की अनुमति नहीं देता है। लोकिन Apple यूजर्स उनके पास आए किसी भी स्टिकर को सेव कर सकते हैं। जब आपको WhatsApp पर कोई स्टिकर रिसीव हो तो आप उसे Add it to favourites कर दें। इसके बाद जिसे भी स्टिकर भेजना है, उसकी चैट विंडो पर क्लिक कर दें। इसके बाद स्टिकर सेक्शन में जाएं। अब Star आइकन पर टैप करें और जो स्टिकर भेजना है उस पर टैप कर सेंड कर दें। 

chat bot
आपका साथी