इंतजार खत्म! आज Realme GT 5G देगा ग्लोबल मार्केट में दस्तक, लॉन्च होंगे Realme लैपटॉप-टैबलेट समेत ये शानदार डिवाइस

लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक Realme Book लैपटॉप डिजाइन के मामले में Apple MacBook जैसा होगा। वही Realme लैपटॉप की डिजाइन Apple iPad Pro की तरह होगी। Realme के नए लैपटॉप को Realme Book और टैबलेट को Realme Pad कहा जा सकता है।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 10:37 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 10:37 AM (IST)
इंतजार खत्म! आज Realme GT 5G देगा ग्लोबल मार्केट में दस्तक, लॉन्च होंगे Realme लैपटॉप-टैबलेट समेत ये शानदार डिवाइस
यह Realme GT की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme GT 5G का इंतजार खत्म होने जा रहा है, क्योंकि आज यानी 15 जून 2021 की शाम 5.30 बजे Realme GT 5G स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में दस्तक देने जा रहा है। इस स्मार्टफोन को लेकर लंबे वक्त से उम्मीदों और कयासों का दौर जारी था। Realme GT 5G के साथ ही Realme का नया लैपटॉप और टैबलेट लॉन्च हो सकता है। Realme के नए लैपटॉप को Realme Book और टैबलेट को Realme Pad कहा जा सकता है। हालांकि Realme लैपटॉप और टैबलेट को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक Realme Book लैपटॉप डिजाइन के मामले में Apple MacBook जैसा होगा। वही Realme लैपटॉप की डिजाइन Apple iPad Pro की तरह होगी।

Just 1 day to go for the Global Debut of #FlagshipKiller2021!

RT and reply with #realmeGT if you are excited.https://t.co/suUXKSqwvj" rel="nofollow pic.twitter.com/nhncCAvs9y

— Madhav Max 5G (@MadhavSheth1) June 14, 2021

Realme GT 5G स्पेसिफिकेशन्स

Realme GT 5G स्मार्टफोन में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी जा सकती है, जो 120Hz रिफ्रेश्ड रेट सपोर्ट के साथ आएगी। प्रोसेसर के तौर पर फोन में Snapdragon 888 SoC चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा। फोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा। Realme GT 5G स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें Sony IMX682 का 64MP कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट दिया जाएगा। सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलेगा। Realme GT 5G स्मार्टफोन में 4,500mAh बैटरी के साथ 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर Wi-Fi 6, USB Type-C पोर्ट और एक 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट मिलेगा।

संभावित कीमत

लीक रिपोर्ट के मुताबिक Realme GT 5G स्मार्टफोन को दो ब्लू ग्लास और येलो कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। अगर कीमत की बात करें, तो Realme GT 5G स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को EUR 400 (करीब 5,700 रुपये) में पेश किया जा सकता है। साथ ही 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को EUR (करीब 35,700 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी