Vodafone ₹269 के प्लान में दे रहा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग समेत बहुत कुछ

Vodafone के इस प्लान में एक महीने से ज्यादा की वैधता डाटा फ्री कॉलिंग समेत कई अतिरिक्त बेनिफिट दिए जा रहे हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 27 Jan 2020 03:57 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jan 2020 03:57 PM (IST)
Vodafone ₹269 के प्लान में दे रहा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग समेत बहुत कुछ
Vodafone ₹269 के प्लान में दे रहा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग समेत बहुत कुछ

नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेलिकॉम मार्केट में Airtel, Vodafone, BSNL, Jio जैसी कंपनियों ने कई ऐसे प्लान्स उपलब्ध कराए हैं जो यूजर्स के लिए एक परफेक्ट विकल्प साबित हुए हैं। इसी क्रम में टेलिकॉम कंपनी Vodafone ने प्राइस वॉर में बने रहने के लिए 269 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश कर दिया है। इस प्लान में एक महीने से ज्यादा की वैधता, डाटा, फ्री कॉलिंग समेत कई अतिरिक्त बेनिफिट दिए जा रहे हैं।

Vodafone का 269 रुपये का प्लान: इस प्लान में यूजर्स को 600 SMS दिए जा रहा हैं। साथ ही किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा 56 दिन की वैधता समेत 4 जीबी डाटा भी उपलब्ध कराया जा रहा है। अन्य बेनिफिट्स की बात करें इसमें 499 रुपये का वोडाफोन प्ले और 999 रुपये का जी5 का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। यह प्लान फिलहाल कुछ चुनिंदा सर्कल्स में उपलब्ध है। इस प्लान की उपलब्धता सेल्फ केयर ऐप या ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

Airtel का 279 रुपये का प्लान: इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। इसके साथ 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन उपलब्ध कराया जाता है। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही HDFC का 4 लाख का लाइफ इंश्योरेंस भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा Airtel Xstream ऐप का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं, Wynk म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

Jio का 249 रुपये का प्लान: इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। इसमें यूजर्स को 2 जीबी डाटा प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 56 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसके अलावा जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाएगी। वहीं, नॉन-जियो यूजर्स को कॉल करने के लिए 1,000 मिनट दिए जाएंगे। साथ ही 100 SMS प्रतिदिन उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं, जियो ऐप्स का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन उपलब्ध कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी