Vodafone-Idea ने फिर से किया निराशाजनक प्रदर्शन, खोए 4.95 मिलियन यूजर्स

TRAI द्वारा जारी किए गए डाटा के मुताबिक Reliance Jio ने 8.44 मिलियन नए यूजर्स जोड़े हैं जबकि Airtel और Vodafone-Idea के यूजर्स की संख्या कम हुई है।

By Harshit HarshEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 06:16 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:51 PM (IST)
Vodafone-Idea ने फिर से किया निराशाजनक प्रदर्शन, खोए 4.95 मिलियन यूजर्स
Vodafone-Idea ने फिर से किया निराशाजनक प्रदर्शन, खोए 4.95 मिलियन यूजर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Vodafone-Idea ने एक बार फिर से निराशाजनक प्रदर्शन किया है। कंपनी ने अगस्त में 4.95 मिलियन यूजर्स खोए हैं। TRAI द्वारा जारी किए गए डाटा के मुताबिक, Reliance Jio ने 8.44 मिलियन नए यूजर्स जोड़े हैं, जबकि Airtel और Vodafone-Idea के यूजर्स की संख्या कम हुई है। Vodafone-Idea ने अपने निराशाजनक प्रदर्शन को दोहराते हुए अपने 4.95 मिलियन यानि की लगभग 50 लाख यूजर्स खोए हैं। वहीं, तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती Airtel ने 0.5 मिलियन यूजर्स खोए हैं।

TRAI की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, इस समय Reliance Jio के कुल 348.2 मिलियन वायरलेस यूजर्स हैं, जबकि Vodafone-Idea अभी भी 372 मिलियन यूजर्स के साथ देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी बनी हुई है। वहीं, भारती Airtel के कुल 327.9 मिलियन वायरलेस (मोबाइल) यूजर्स हैं। पब्लिक सेक्टर की कंपनी BSNL और MTNL ने भी क्रमश: 0.21 मिलियन और 6,701 यूजर्स खोए हैं। कुल मिलाकर देश में मोबाइल यूजर्स की संख्या में 2.68 मिलियन की बढ़ोत्तरी हुई है। अब देश में कुल मोबाइल यूजर्स की संख्या बढ़कर 1.17 बिलियन यानि की 117 करोड़ हो गई है।

TRAI ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि 31 अगस्त तक देश के 89.78 फीसद यूजर्स प्राइवेट टेलिकॉम ऑपरेटर्स का नेटवर्क इस्तेमाल करते हैं। वहीं, पब्लिक सेक्टर की कंपनी की हिस्सेदारी अब 10.22 फीसद रह गई है। अगस्त में कुल लैंडलाइन और वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या में 2.54 फीसद की बढ़ोत्तरी देखी गई है। अब वायरलेस और वायरलाइन सब्सक्राइबर्स की कुल संख्या 1.19 बिलियन पहुंच गई है। अगस्त में कुल 4.86 मिलियन यूजर्स ने MNP (मोबाइल नंबर प्रोटेबिलिटी) के लिए रिक्वेस्ट जेनरेट किया है। इस तरह से जुलाई 2019 तक कुल मिलाकर 447.4 मिलियन पोर्टिंग रिक्वेस्ट के मुकाबले अगस्त 2019 तक पोर्टेबिलिटी रिक्वेस्ट करने वाले यूजर्स की संख्या 452.3 हो गई है।

chat bot
आपका साथी