ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और एचडी डिस्प्ले वाला Vivo का यह स्मार्टफोन हुआ महंगा, यहां जानें नई कीमत

Vivo ने Vivo Y33s स्मार्टफोन की कीमत में 500 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी की है। इस स्मार्टफोन को कुछ महीने पहले भारतीय बाजार में पेश किया गया था। फीचर की बात करें तो Vivo Y33s में 5000mAh की बैटरी दी गई है।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 02:34 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 02:34 PM (IST)
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और एचडी डिस्प्ले वाला Vivo का यह स्मार्टफोन हुआ महंगा, यहां जानें नई कीमत
Vivo Y33s स्मार्टफोन की यह है फाइल फोटो

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo का लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y33s भारत में महंगा हो गया है। इस स्मार्टफोन को अगस्त में लॉन्च किया गया था। Vivo Y33s की कीमत में 1000 रुपये का इजाफा किया गया है, जिसकी जानकारी खुद कंपनी ने साझा की है। यह डिवाइस एफएचडी प्लस स्क्रीन के साथ आता है। इसमें MediaTek Helio G80 चिपसेट दी गई है। इसके अलावा यूजर्स को वीवो वाय 33एस स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिलेगी।

Vivo Y33s की नई कीमत

Vivo Y33s स्मार्टफोन की कीमत में 1000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब इस डिवाइस को 17,990 रुपये की बजाय 18,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा। इस फोन की नई कीमत कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट हो गई है।

Vivo Y33s की स्पेसिफिकेशन

Vivo Y33s स्मार्टफोन में 6.5 इंच का FHD+ in-cell डिस्प्ले है। इसका रिजॉल्यूशन 2408*1080 पिक्सल है। इसमें इन-बिल्ट लाइट फिल्टर दिया गया है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में एंड्राइड 11 बेस्ड FunTouch OS 11.1 का सपोर्ट मिलेगा।

Vivo Y33s स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का सुपर मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा मिलेगा।

वीवो ने Vivo Y33s स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें MediaTek Helio G80 प्रोसेसर और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर मिलेंगे।

chat bot
आपका साथी