Vivo X70 सीरीज की 30 सितंबर को लॉन्चिंग संभव, टीजर पोस्ट से हुआ खुलासा, जानें संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Vivo X70 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन Vivo X70 Pro Vivo X70 Pro और Vivo X70 Pro Plus को लॉन्च किया जाएगा। Vivo ने इन तीनों स्मार्टफोन को चीन में Zeiss T सर्टिफिकेशन के पेश किया गया है।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 08:03 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 08:03 PM (IST)
Vivo X70 सीरीज की 30 सितंबर को लॉन्चिंग संभव, टीजर पोस्ट से हुआ खुलासा, जानें संभावित स्पेसिफिकेशन्स
यह Vivo X70 की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo की लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Vivo X70 की लॉन्चिंग की तैयारी पूरी हो गई है। Vivo X70 सीरीज को भारत में 30 सितंबर की दोपर 12 बजे लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी की तरफ से एक टीजर पोस्ट जारी किया गया है, जिससे फोन की लॉन्चिंग का खुलासा हुआ है। Vivo X70 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन Vivo X70, Vivo X70 Pro और Vivo X70 Pro Plus को लॉन्च किया जाएगा। Vivo ने इन तीनों स्मार्टफोन को चीन में Zeiss T सर्टिफिकेशन के पेश किया गया है। इसमें कम रिफ्लेक्शन और इंन्हैंस लाइट ट्रांसमिशन का सपोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन में कैमरा फीचर्स जैसे रियर-टाइम एक्सट्रीम नाइट विजन, सुपर नाइट वीडियो, प्योर नाइट व्यू, प्रो सिनेमैटिक मोड का सपोर्ट के साथ आता है।

स्पेसिफिकेशन्स Vivo X70 और Vivo X70 Pro स्मार्टफोन में 6.56 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। दोनों स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया गया है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड FunTouch OS 12 पर काम करेगा। फोन में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया जा सकता है। इन सभी स्मार्टफोन को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। Vivo X70 स्मार्टफोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका मेन कैमरार 40MP का होगा। इसके अलाव 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 12MP पोर्ट्रेटल लेंस का सपोर्ट दिया जा सकता है। Vivo X70 Pro स्मार्टफोन को 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 12MP अल्ट्रा वाइड और 12MP पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है।

Vivo X70 Pro Plus स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें 6.78 इंच की Quad HD+ डिस्प्ले दी जाएगी। साथ ही फोन एंड्राइड 11 बेस्ड ऑपेरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका मेन कैमरा 50MP का होगा। साथ ही 48MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 12MP पोर्टेट लेंस का सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी के लिए 32MP कैमरा दिया गया है। Vivo X70 Pro Plus में 4500mAh बैटरी के साथ 55W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

chat bot
आपका साथी