Vivo X60 Pro+ की लाॅन्च डेट का खुलासा, 21 जनवरी को 50MP कैमरे के साथ होगा लाॅन्च

Vivo X60 Pro+ में यूजर्स को 50MP का रियर कैमरा दिया जाएगा और 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट उपलब्ध होगा। जबकि Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन में लाॅन्च किया जा सकता है।

By Renu YadavEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 05:01 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 08:29 AM (IST)
Vivo X60 Pro+ की लाॅन्च डेट का खुलासा, 21 जनवरी को 50MP कैमरे के साथ होगा लाॅन्च
यह फोटो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। वीवो ने पिछले दिनों ही चीन में Vivo X60 सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन Vivo X60  और Vivo X60 Pro को लाॅन्च किया था। इसके साथ ही कंपनी ने Vivo X60 Pro+ माॅडल्स की भी घोषणा की थी लेकिन इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया। वहीं अब कंपनी ने घोषणा की है कि Vivo X60 Pro+ को आधिकारिक तौर पर चीन में 21 जनवरी को लाॅन्च किया जाएगा।

Vivo X60 Pro+ की लाॅन्च डिटेल

Gizmochina पर दी गई जानकारी के अनुसार वेइबो पर Vivo X60 Pro+ की लाॅन्च डिटेल का खुलासा किया गया है। यह स्मार्टफोन चीन में 21 जनवरी को शाम 7.30 बजे लाॅन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन चीन की जेडी काॅम पर भी लिस्ट हो गया है जहां दी गई जानकारी के मुताबिक Vivo X60 Pro+ डीप ओसियन ब्लू और क्लासिक ओरेंज कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। 

Vivo X60 Pro+ के संभावित स्पेसिफिकेशन्स 

Vivo X60 Pro+ को पिछले दिनों चाइनीज रिटेल साइट पर जानकारी शेयर की थी। जिसके मुताबिक इसे दो वेरिएंट में लाॅन्च किया जाएगा। इसमें 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होगा , जबकि दूसरे वेरिएंट में 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट दी जा सकती है। अब तक सामने आई लीक्स के अनुसार Vivo X60 Pro+ में 6.56 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है और इसमें पंच होल डिजाइन दिया जाएगा। जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।    

Vivo X60 Pro+ में 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है और इसे लेकर सामने आई लीक्स के अनुसार फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में कुल 5 कैमरे उपलब्ध होंगे, फोन में चार रियर कैमरा दिए जाएंगे और इसका प्राइमरी सेंसर 50MP का हो सकता है। जबकि इसमें 13MP का अल्ट्रा वाइ एंगल लेंस, 13MP का पोट्रेट लेंस और 8MP का टेलिफोटो लेंस मौजूद है। वहीं वीडियो काॅलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध हो सकता है। साथ ही इसमें सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर उपलब्ध होगा। Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है। 

chat bot
आपका साथी