Vivo V21e 5G की भारत में लॉन्चिंग तारीख का हुआ खुलासा, जानिए संभावित कीमत और फीचर्स

Vivo ने अपने शानदार हैंडसेट Vivo V21e 5G की भारत में लॉन्चिंग तारीख का खुलासा कर दिया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यूजर्स को इस स्मार्टफोन में 32MP सुपर नाइट सेल्फी कैमरा दमदार प्रोसेसर बैटरी और डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 12:04 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 12:04 PM (IST)
Vivo V21e 5G की भारत में लॉन्चिंग तारीख का हुआ खुलासा, जानिए संभावित कीमत और फीचर्स
Vivo V21e 5G स्मार्टफोन की फोटो कंपनी के ट्विटर अकाउंट से ली गई है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने अपने शानदार हैंडसेट Vivo V21e 5G की भारत में लॉन्चिंग तारीख का खुलासा कर दिया है। कंपनी के मुताबिक, Vivo V21e 5G स्मार्टफोन को 24 जून को शाम पांच बजे भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यूजर्स को इस स्मार्टफोन में 32MP सुपर नाइट सेल्फी कैमरा, दमदार प्रोसेसर, बैटरी और डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।

#3DaysToGo for the #MostStylish5G in town!​

Create stylish moments everyday with the sleek and slim #vivoV21e.​

Launching on 24th June, 5 PM.#DelightEveryMoment pic.twitter.com/wHEX3CEvjI

— Vivo India (@Vivo_India) June 21, 2021

Vivo V21e 5G के संभावित फीचर्स

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Vivo V21e 5G स्मार्टफोन 6.44 इंच के एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। साथ ही इसमें Dimensity 700 प्रोसेसर और 4,000mAh की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है।

कैमरे की बात करें तो Vivo V21e 5G स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। हालांकि, इसके सेंसर्स की जानकारी नहीं मिली है। जबकि यूजर्स को फोन के फ्रंट में 32MP का सुपर नाइट सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Vivo V21e 5G की संभावित कीमत

वीवो ने अभी तक Vivo V21e 5G की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन लीक्स की मानें तो इस स्मार्टफोन की कीमत 20,000 से 29,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। साथ ही इसे कई कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।

आपको बता दें कि वीवो ने कुछ समय पहले Vivo Y73 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पेश किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 20,990 रुपये है। Vivo Y73 स्मार्टफोन में 6.4 इंच फुल एचडी पल्स डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 2400/1080 पिक्सल है। स्मार्टफोन में आक्टा-कोर MediaTek Helio G95 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 11 बेस्ड FuntouchOS 11.1 पर काम करता है। Vivo Y73 स्मार्टफोन के रियर पैनल में AI ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP है।

chat bot
आपका साथी