Vivo V20 भारत में अक्टूबर में देगा दस्तक, मिलेगा 44MP का सेल्फी कैमरा, जानिए संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Vivo V20 को मिडनाइट जैज और सनसेट मेलोडी वाले दो कलर ऑप्शन में उतारा जा सकता है। वही प्रोसेसर के तौर पर सम्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिए जाने की संभावना है। फोन 4000mAh बैटरी पैक के साथ आएगा।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 08:05 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 08:05 AM (IST)
Vivo V20 भारत में अक्टूबर में देगा दस्तक, मिलेगा 44MP का सेल्फी कैमरा, जानिए संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
यह दैनिक जागरण की ऑफिशियल फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क. Vivo की तरफ से भारत में अगले माह यानि अक्टूबर में अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo V20 को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक भारत में लॉन्च होने वाला Vivo V20 इंटरनेशनल मार्केट से अलग होगा। अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo V20 साल 2020 के शुरुआत में लॉन्च Vivo V19 का अपग्रेडेड वर्जन होगा। 

स्पेसिफिकेशन्स 

Vivo का नया फोन वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन में 6.44 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी जा सकती है। इसका रेजोल्यूशन 1080/2400 पिक्सल होगा। साथ ही फोन 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आएगा।अगर कैमरे के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Vivo V20 स्मार्टफोन के रियर पैनल पर 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा। इसके अलावा 8MP सेकेंड्री कैमरा दिया जा सकता है, जिसका अपर्चर f/2.2 है। इसके अलावा 2MP का वाइड एंगल लेंस दिया जा सकता है। वही बोकेह इमेज के लिए f/2.4 लेंस दिया जा सकता है। फोन में पोर्ट्रेट मोड, सुपर नाइट सेल्फी जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।  जबकि फ्रंट में सेल्फी के लिए 44MP का कैमरा दिया जाएगा। Vivo V20 को मिडनाइट जैज और सनसेट मेलोडी वाले दो कलर ऑप्शन में उतारा जा सकता है। वही प्रोसेसर के तौर पर सम्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिए जाने की संभावना है। फोन 4,000mAh बैटरी पैक के साथ आएगा। साथ ही फोन की बैटरी की चार्जिंग के लिए 33W फ्लैशचार्जिंग टेक्नोलॉजी दी जा सकती है। 

अन्य स्पेसिफिकेशन्स  

फोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। Vivo V20 को ड्यूल सिम (Nano) को एंड्राइड 10 के साथ Funtouch OS 11 के साथ पेश किया जा सकता है।कनेक्टिविटी के तौर पर फोन में 4G LTE, Wi-Fi,ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, FM radio और एक USB Type-C पोर्ट दिया जा सकता है। Vivo V20 स्मार्टफोन का डायमेंशन साइज 161.00x74.08x7.83mm होगा। वही फोन का वजन 171 ग्राम होगा। 

chat bot
आपका साथी