Vivo V20 सीरीज की इस दिन हो सकती है लॉन्चिंग, 44MP सेल्फी कैमरे के साथ मिलेगी 4,000mAh की पावरफुल बैटरी

Vivo V20 सीरीज के स्मार्टफोन को 25000 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। Vivo की तरफ से Vivo V20 स्मार्टफोन के भारत में लॉन्चिंग को कंफर्म कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को Vivo India की वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया गया है।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 02:51 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 02:51 PM (IST)
Vivo V20 सीरीज की इस दिन हो सकती है लॉन्चिंग, 44MP सेल्फी कैमरे के साथ मिलेगी 4,000mAh की पावरफुल बैटरी
यह दैनिक जागरण की ऑफिशियल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क. Vivo V20 सीरीज को भारत में 12 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज के स्मार्टफोन को 25,000 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है। Vivo की तरफ से  Vivo V20 स्मार्टफोन के भारत में लॉन्चिंग को कंफर्म कर दिया है। इस स्मार्टफोन को Vivo India की वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया गया है। 

Vivo V20 की लॉन्चिंग हुई कंफर्म 

बता दें कि Vivo V20 और Vivo V20 Pro 5G को हाल ही में थाईलैंड में लॉन्च किया गया है। वहीं Vivo V20 SE मॉडल को मलेशिया में लॉन्च किया गया है। हालांकि भारत में इन सभी स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के बारे में फिलहाल कोई खुलासा नही किया गया है। लेकिन कंपनी की तरफ से इतना जरूरी कंफर्म किया गया है कि भारत में लॉन्च होने वाला Vivo V20 स्मार्टफोन इंटरनेशनल मार्केट से अलग होगा।अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo V20 साल 2020 के शुरुआत में लॉन्च Vivo V19 का अपग्रेडेड वर्जन होगा। 

स्पेसिफिकेशन्स

Vivo V20 को मिडनाइट जैज और सनसेट मेलोडी वाले दो कलर ऑप्शन में उतारा जा सकता है। वही प्रोसेसर के तौर पर सम्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिए जाने की संभावना है। फोन 4,000mAh बैटरी पैक के साथ आएगा। साथ ही फोन की बैटरी की चार्जिंग के लिए 33W फ्लैशचार्जिंग टेक्नोलॉजी दी जा सकती है। Vivo का नया Vivo V20 स्मार्टफोन वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले के साथ आ सकता है। फोन में 6.44 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी जा सकती है। इसका रेजोल्यूशन 1080/2400 पिक्सल होगा। साथ ही फोन 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आएगा।


कैमरा 

अगर कैमरे के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Vivo V20 स्मार्टफोन के रियर पैनल पर 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा। इसके अलावा 8MP सेकेंड्री कैमरा दिया जा सकता है, जिसका अपर्चर f/2.2 है। इसके अलावा 2MP का वाइड एंगल लेंस दिया जा सकता है। वही बोकेह इमेज के लिए f/2.4 लेंस दिया जा सकता है। फोन में पोर्ट्रेट मोड, सुपर नाइट सेल्फी जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।  जबकि फ्रंट में सेल्फी के लिए 44MP का कैमरा दिया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी