Vivo V20 Pro की भारत में लॉन्चिंग का हुआ ऐलान, इस दिन देगा बाजार में दस्तक

Vivo V20 Pro स्मार्टफोन भारत में 2 दिसंबर को लॉन्च होने वाला है। फीचर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Snapdragon 765G प्रोसेसर और 4000mAh की बैटरी दी जाएगी। इससे पहले भारतीय बाजार में Vivo V20 SE को उतारा गया है।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 08:37 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 07:13 AM (IST)
Vivo V20 Pro की भारत में लॉन्चिंग का हुआ ऐलान, इस दिन देगा बाजार में दस्तक
Vivo V20 Pro की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने V-सीरीज के लेटेस्ट डिवाइस Vivo V20 Pro की भारत में लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। Vivo V20 Pro स्मार्टफोन को 2 दिसंबर के दिन भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यूजर्स को Vivo V20 Pro में  Snapdragon 765G प्रोसेसर और 4,000mAh की बैटरी मिलेगी। 

Vivo V20 Pro की संभावित कीमत 

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने Vivo V20 Pro की कीमत 29,990 रुपये रखेगी। साथ ही इस डिवाइस को कई कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जाएगा। 

Vivo V20 Pro की स्पेसिफिकेशन

Vivo V20 Pro स्मार्टफोन में खास फीचर के तौर पर ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 44MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। वहीं ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ​मौजूद है। फोन में 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP का मोनोक्रोम सेंसर दिए गए हैं। इसमें 1,080x2,400 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.44 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर से लैस है। पावर बैकअप के लिए इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।

Vivo V20 SE

आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले Vivo V20 SE को भारत में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 20,990 रुपये है। Vivo V20 SE स्मार्टफोन 6.44 इंच FHD+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगी। फोन 3D कर्व्ड डिजाइन में आएगी। फोन में सिक्योरिटी फीचर्स के तौर पर फिंगरप्रिंट स्कैनर का सपोर्ट मिलेगा। Vivo V20 SE एंड्राइड 10 बेस्ड Funtouch OS 11 पर काम करेगा। फोन में प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm Snapdragon 665 का इस्तेमाल किया गया है। 

Vivo V20 SE स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इसका मेन कैमरा 48MP AI लेंस के साथ आएगा, जिसका अपर्चर f/1.8 होगा। वहीं सेकेंड्री कैमरे के तौर पर 8MP वाइड एंगल लेंस का सपोर्ट मिलेगा, जिसका अपर्चर f/2.2 होगा। 8MP का सुपर वाइड-एंगल कैमरा 120 डिग्री का पैनोरमिक व्यू देता है, जबकि बोकेह इफेक्ट के लिए 2MP का लेंस दिया गया है। फोन के फ्रंट पैनल पर 32MP लेंस का सपोर्ट मिलेगा।

chat bot
आपका साथी