दुनिया का पहला ड्यूल पॉप-अप सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन Vivo V17 Pro भारत में आज होगा लॉन्च

दुनिया का पहला ड्यूल पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन आज लॉन्च होने वाला है पढ़ें इससे जुडी सभी जरूरी डिटेल्स

By Sakshi PandyaEdited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 10:25 AM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 02:10 PM (IST)
दुनिया का पहला ड्यूल पॉप-अप सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन Vivo V17 Pro भारत में आज होगा लॉन्च
दुनिया का पहला ड्यूल पॉप-अप सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन Vivo V17 Pro भारत में आज होगा लॉन्च

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo V17 Pro आज भारत में लॉन्च होने वाला है। Vivo V15 Pro का सक्सेसर कैमरा के मामले में बड़े बदलाव के साथ आने वाला है। कंपनी ने आधिकारिक रूप से यह रिवील कर दिया है की फोन कुल 6 कैमरा के साथ आएगा। इसके रियर पर 4 कैमरा होंगे और बाकी के 2 कैमरा फोन के फ्रंट में दिए जाएंगे। फोन में ड्यूल पॉप-अप मैकेनिज्म दिया जाएगा। Vivo V17 Pro ड्यूल पॉप-अप कैमरा सेटअप के साथ आने वाला दुनिया का पहला फोन होगा। इसके भारत लॉन्च से लेकर अन्य डिटेल्स के लिए आगे पढ़े:

Vivo V17 Pro का भारत में 12PM बजे लॉन्च शुरू होगा। इसके Live इवेंट को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, YouTube चैनल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और Flipkart पर देखा जा सकता है। इसके लॉन्च के बाद भारतीय उपभोक्ता फोन को कंपनी के ई-स्टोर और Flipkart से खरीद सकेंगे। फोन भारत में पिछले कुछ समय से प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध था। Vivo के इस फोन की कीमत का अनुमान लगाए, तो फोन RS 30000 के प्राइस सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में Vivo V17 Pro दो कलर- लाइट ब्लू और दरक ब्लू/ब्लैक में खरीदा जा सकेगा।

लॉन्च से पहले फोन के कई स्पेसिफिकेशन्स बाहर आ चुके हैं। लीक के अनुसार, फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का इमेज सेंसर, 2MP का तीसरा कैमरा और 2MP का ही चौथा इमेज सेंसर मौजूद होगा। इस रियर कैमरा सेटअप के अलावा हैंडसेट के फ्रंट में 32MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP सेकेंडरी सेंसर दिया जा सकता है। कंपनी ने कन्फर्म किया है की फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा।

Vivo V17 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इसमें 6.59 इंच FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। परफॉरमेंस के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर मौजूद होगा। इसके साथ 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। Vivo V17 Pro में 4100mAh की बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, फोन भारत में सेल के लिए पहली बार 28 अगस्त को उपलब्ध होगा।

chat bot
आपका साथी