Vivo V15 की कीमत में दूसरी बार हुई कटौती, जानें अब कितने में मिलेगा पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाला फोन

इस फोन को मार्च में 23990 रुपये में लॉन्च किया गया था। पिछले महीने इस की कीमत को 2000 रुपये कम किया गया था जिसके बाद यह 21990 रुपये में उपल्बध कराया गया था

By Shilpa Srivastava Edited By: Publish:Fri, 24 May 2019 04:52 PM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 10:26 AM (IST)
Vivo V15 की कीमत में दूसरी बार हुई कटौती, जानें अब कितने में मिलेगा पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाला फोन
Vivo V15 की कीमत में दूसरी बार हुई कटौती, जानें अब कितने में मिलेगा पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाला फोन

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Vivo V15 स्मार्टफोन की कीमत में एक बार फिर से कम कर दी गई है। इस फोन को मार्च में 23,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। पिछले महीने इस की कीमत को 2,000 रुपये कम किया गया था जिसके बाद यह 21,990 रुपये में उपल्बध कराया गया था। वहीं, अब दूसरी बार भी इस फोन की कीमत मे कटौती की गई है। अब एक बार फिर इसकी कीमत को 2,000 रुपये कम किया गया है। अब इस फोन की कीमत 19,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फोन फिलहाल पुरानी कीमत में ही Vivo E-Store, Amazon और Flipkart पर लिस्टेड है।

Vivo V15 के फीचर्स: Vivo V15 में फुल स्क्रीन डिस्प्ले और पॉप-अप सेल्फी स्नैपर मौजूद है। इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी पैनल दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2340 है। वहीं, आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। यह फोन 12nm मीडियाटेक हेलियो P70 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन को 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। Vivo V15 में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 24 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का है। इसमें में 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप स्नैपर दिया गया है। फोन में वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ, जीपीएस, VoLTE के साथ 4G LTE और ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट्स जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद हैं।

इससे पहले Oppo A7 और Oppo R17 Pro की कीमत में 10,000 रुपये तक की कटौती की गई थी। जहां Oppo A7 के 4 जीबी रैम वेरिएंट को 1,000 रुपये कम में खरीदा जा सकता है। वहीं, Oppo R17 Pro को 10,000 रुपये कम में खरीदा जा सकता है। अगर आप इन स्मार्टफोन्स को खरीदने में इच्छुक हैं तो यह मौका अच्छा है। अब इन स्मार्टफोन्स को 13,990 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा। इस खबर की जानकारी के लिए क्लिक करें यहां

यह भी पढ़ें:

4000mAh बैटरी और 13MP AI रियर कैमरा से लैस Xiaomi Redmi 7A हुआ लॉन्च, पढ़ें फीचर्स

2019 iPhone 11 को लॉन्च से पहला मिला EEC सर्टिफिकेशन

Redmi Note 7S की अगली फ्लैश सेल 29 मई को होगी आयोजित, जानें कीमत और फीचर्स

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी