Vivo U20 vs Realme 5s: कीमत और फीचर्स में दे सकते हैं एक-दूसरे को टक्कर

Vivo U20 स्मार्टफोन को मिड-रेंज में लॉन्च किया गया है इसमें 5000एमएएच की बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 04:58 PM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 05:02 PM (IST)
Vivo U20 vs Realme 5s: कीमत और फीचर्स में दे सकते हैं एक-दूसरे को टक्कर
Vivo U20 vs Realme 5s: कीमत और फीचर्स में दे सकते हैं एक-दूसरे को टक्कर

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo ने भारतीय बाजार में नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Vivo U20 लॉन्च कर दिया है, जो कि Vivo U10 का ही अपग्रेड वर्जन है और इसे कुछ महीने पहले भारत में लॉन्च किया गया है। Vivo U20 में मुख्य फीचर्स के तौर पर 5,000एमएएच की बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। कीमत और फीचर्स के मामले में इस स्मार्टफोन को Realme 5s से कड़ी टक्कर मिल सकती है, जिसे हाल ही में मिड-रेंज के तहत भारत में लॉन्च किया गया है और ये दोनों स्मार्टफोन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे। आइए जानते हैं कीमत और फीचर्स के मामले में इन स्मार्टफोन में कितना अंतर है?

Vivo U20 vs Realme 5s: कीमत और उपलब्धता

Vivo U20 को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, ​इसमें 4GB + 64GB मॉडल की कीमत 10,990 रुपये है जबकि 6GB + 64GB स्टोरेज मॉडल को 11,990 रुपये में खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स साइट Amazon पर 28 नवंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा।

वहीं Realme 5s के 4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 9,999 रुपये और 4GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन Flipkart पर 29 नवंबर को सेल के लिए उपलब्ध होगा। 

Vivo U20 vs Realme 5s: डिस्प्ले और डिजाइन

Vivo U20 का डिजाइन काफी हद तक Vivo U10 से मिलता-जुलता है और इसमें वॉटरनॉच डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 6.53 इंच का फुल एचडी + डिस्प्ले दिया गया है, इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। वहीं Realme 5s का डिजाइन ​भी Realme 5 के समान ही है और इसमें प्लास्टिक बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 6.5 इंच का एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लाास 3 से कोटेड है।

Vivo U20 vs Realme 5s: हार्डवेयर और स्टोरेज

Vivo U20 को ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इसमें 4GB + 64GB और 6GB + 64GB स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध होगी। वहीं Realme 5s स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 665 चिपसट पर काम करता है। यह भी भारतीय बाजार में 4GB + 64GB और 4GB + 128GB दो वेरिएंट में उपलब्ध है। दोनों ही स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से डाटा एक्सपेंड किया जा सकता है।

Vivo U20 vs Realme 5s: कैमरा और बैटरी

कैमरा सेक्शन पर नजर डालें तो Vivo U20 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इसमें 16 मेगापिक्सल का Sony IMX499 सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन की यूएसबी बैटरी है, इसमें ड्यूल-इंजन फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है। जो कि 273 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है।

वहीं Realme 5s में 48 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। 

निष्कर्ष

Vivo U20 और Realme 5s की कीमत और फीचर्स कुछ हद तक काफी समान हैं। लेकिन जहां कैमरा फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को Vivo U20 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जबकि लगभग इसी बजट में Realme 5s आपको क्वाड रियर कैमरे की सुविधा दे रहा है। हालांकि बैटरी मे मामले में दोनों फोन एक जैसे हैं और यूजर्स को लंबा बैकअप प्रदान कर सकते हैं। यानि यूजर्स अगर इनमें से किसी भी फोन का चयन करते हैं तो उन्हें निराशा नहीं होगी, बल्कि बजट रेंज में बेस्ट विकल्प मिलेंगे।

chat bot
आपका साथी