Vivo TWS Neo जल्द भारत में होगा लॉन्च, कंपनी ने किया टीज

Vivo अपने पहले ट्रू वायरलेस ईयरबड्स Vivo TWS Neo को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। इस ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को इस सप्ताह 16 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है।

By Harshit HarshEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 06:47 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:47 AM (IST)
Vivo TWS Neo जल्द भारत में होगा लॉन्च, कंपनी ने किया टीज
Vivo TWS Neo जल्द भारत में होगा लॉन्च, कंपनी ने किया टीज

नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo अपने पहले ट्रू वायरलेस ईयरबड्स Vivo TWS Neo को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। इस ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को इस सप्ताह 16 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने अपने इस वायरलेस ईयरबड्स को टीज किया है, जिसमें इसे जल्द लॉन्च करने की बात कही गई है। हालांकि, कंपनी ने इसके लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन 16 जुलाई को Vivo X50 सीरीज के साथ इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है। टीज किए गए प्रोमो में इस ईयरबड्स का डिजाइन और लुक Apple AirPods की तरह ही दिया गया है।

3 days to go for a powerful sound that breaks boundaries. Get ready to feel the music with the #vivoTWSNeo. pic.twitter.com/zZ6mw28Wqd — Vivo India (@Vivo_India) July 13, 2020

Vivo India ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को टीज किया है। कंपनी ने अपने प्रोमो में इस ट्रू वायरलेस ईयरबड्स का नाम रिवील किया है। TWS Neo के फीचर्स की बात करें तो इसे DeepX स्टीरियो साउंट इफेक्ट्स टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जा सकता है। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला, Realme AirBuds, OPPO Enco TWS, Mi TWS Earbuds 2 आदि से होगा। Vivo X50 और X50 Pro को कंपनी इस सप्ताह 16 जुलाई को लॉन्च करने वाली है। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को पिछले दिनों चीन में लॉन्च किया जा चुका है।

Vivo TWS Neo को कंपनी ने पिछले दिनों घरेलू बाजार में लॉन्च किया है। इसकी कीमत CNY 499 (लगभग 5,300 रुपये) है। भारत में भी इसे इसी प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। इसे दो कलर ऑप्शन्स स्टैरी ब्लू और मूनलाइट व्हाइट में पेश किया जा सकता है। चीन में लॉन्च हुए ईयरबड्स के फीचर्स की बात करें तो ये 14.2mm डायनैमिक ऑडियो ड्राइवर के साथ आता है। ये ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट के साथ आ सकता है। इसके अलावा इसमें फाइंड माई TWS Neo डिवाइस लोकेटर फीचर भी दिया जा सकता है। इसमें 4.5 घंटे का बैटरी बैक-अप दिया जा सकता है। चार्जिंग केस के साथ इसका बैटरी बैक-अप 22 घंटे का हो सकता है। 

chat bot
आपका साथी