44MP सेल्फी कैमरे वाले Vivo के सबसे पतले 5G फोन Vivo V21 की लॉन्चिंग डेट कंफर्म, इस दिन भारत में देगा दस्तक, जानिए क्या होगा खास

Slimmest 5G smartphone Vivo V21 Vivo V21 सबसे पतला स्मार्टफोन होगा। Vivo V21 5G फोन के टीजर पोस्ट के मुताबिक फोन 44MP सेल्फी कैमरा के साथ आएगा। इसमें OIS असिस्ट नाइट सेल्फी के साथ आएगा। फोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आएगा।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 06:33 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 08:24 AM (IST)
44MP सेल्फी कैमरे वाले Vivo के सबसे पतले 5G फोन Vivo V21 की लॉन्चिंग डेट कंफर्म, इस दिन भारत में देगा दस्तक, जानिए क्या होगा खास
यह Vivo V21 की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Slimmest 5G smartphone Vivo V21 : Vivo की तरफ से V21 सीरीज के नये स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी है। यह Vivo का एक 5G फोन होगा, जिसे भारत में 27 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। Vivo V21 स्मार्टफोन के टीजर पोस्टर को Twitter पर पोस्ट किया गया है। हालांकि फोन की लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन लीक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फोन को 27 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है। टीजर पोस्ट के मुताबिक Vivo V21 स्मार्टफोन में बेस्ड सेल्फी मोड मिलेगा। साथ ही यह सबसे पतला स्मार्टफोन होगा। Vivo V21 5G फोन के टीजर पोस्ट के मुताबिक फोन 44MP सेल्फी कैमरा के साथ आएगा। इसमें OIS असिस्ट नाइट सेल्फी के साथ आएगा।

Get ready for the best Night Selfies ever with the new #vivoV21, the slimmest phone just for you.​#ComingSoon to #DelightEveryMoment pic.twitter.com/bUvPI5s7Ep— Vivo India (@Vivo_India) April 19, 2021

Vivo V21 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स 

Vivo V21 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो फोन Dimensity 800U चिपसेट के साथ आएगा। इस चिपसेट को कई अन्य स्मार्टफोन जैसे Oppo F19 Pro Plus, Oppo A94, Realme Narzo 30 Pro में देखा गया है। Vivo V21 स्मार्टफोन में 3.5mm जैक के साथ टाइप-सी चार्जर दिया जा सकता है। फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा। Vivo V21 5G स्मार्टफोन में 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल और एक 2MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट दिया जा सकता है। साथ ही सेल्फी के लिए 44MP का कैमरा मिलेगा।

संभावित कीमत 

Vivo V21 स्मार्टफोन में कैमरा मोड के तौर पर Eye Auto Focus (AF) का सपोर्ट मिलेगा। फोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आएगा, जो एंड्राइड 11 बेस्ड होगा। Vivo V21 स्मार्टफोन को 8GB फिजिकल रैम के साथ 3GB वर्चुअल रैम के साथ पेश किया जा सकता है। फोन को इंडियन सर्टिफिकेशन्स साइट BIS पर स्पॉट किया गया है। फोन को 25,000 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है। Vivo V21 स्मार्टफोन में के बैटरी पैक का खुलासा नहीं हुआ है। 

chat bot
आपका साथी