विराट कोहली का Facebook और Instagram पर AR फिल्टर हुआ रोलआउट, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

इस AR इफेक्ट को ‘‘Bat Talk of India’’ के नाम से जाना जाएगा। Facebook और इंस्टाग्राम यूजर इस इफेक्ट के जरिए अपनी फोटो और वीडियों में विराट कोहली को प्लेस कर पाएंगे। साथ ही उस वीडियो और फोटो को अपने फेसबुक व इंस्टाग्राम पर भी शेयर करने का ऑप्शन होगा।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 07:45 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 08:02 AM (IST)
विराट कोहली का Facebook और Instagram पर AR फिल्टर हुआ रोलआउट, जानिए कैसे करें इस्तेमाल
यह विराट कोहली के AR इफेक्ट की फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क. भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) का ऑल न्यू ऑग्मेंटेड रियलिटी AR फिल्टर अवतार Facebook और Instagram प्लेटफॉर्म पर रोलआउट कर दिया गया है। कंपनी की तरफ से AR फिल्टर अवतार को ऑस्ट्रेलिया टूर से पहले भारत में रोलआउट किया गया है। इस AR इफेक्ट को ‘‘Bat Talk of India’’ के नाम से जाना जाएगा। Facebook और इंस्टाग्राम यूजर इस इफेक्ट के जरिए अपनी फोटो और वीडियों में विराट कोहली को प्लेस कर पाएंगे। साथ ही उस वीडियो और फोटो को अपने फेसबुक व इंस्टाग्राम पर भी शेयर करने का ऑप्शन होगा। 

फिल्टर को यूजर कर पाएंगे शेयर 

Bat Talks for India का AR फिल्टर यूजर्स को दो साल बाद कोहली की आइकोनिक ऑस्ट्रेलिया टूर की यादों को ताजा करने का मौका उपलब्ध कराएगा। Instagram यूजर के लिए कोहली AR इफेक्ट विराट कोहली की प्रोफाइल के इफेक्ट टैब में उपलब्ध रहेगा। वही फेसबुक पर कोहली के पोस्ट के साथ विराट कोहली के इफेक्ट टैब में उपलबध रहेगा। Facebook ने स्पोटर्स इमोज़ी और 3D AR इफेक्ट को डेवलप करने के लिए Sportsmanias के साथ साझेदारी की है। 

ऐसे करें इस्तेमाल  विराट कोहली का AR फिल्टर इफेक्ट Instagram के साथ Facebook पर उपलब्ध है।  यूजर को सबसे पहले Instagram पर विराट कोहली के प्रोफाइल पेज पर विजिट करना होगा। इसके बाद फिल्टर टैब में टैप करना होगा।  इसके बाद Bat talk for Indi AR फिल्टर नजर आएगा। फिर फिल्टर पर क्लिक करेंगे, तो आपके पास प्रोफाइस सेव ऑप्शन दिखेगा।  इसके बाद फिल्टर आपकी स्क्रीन पर नजर आएगा।  इंस्टाग्राम के कैमरा इफेक्ट ट्रे में अपना कैमरा खोलकर, इफेक्ट आइकन पर टैप करके और राइट स्वाइप करके इफेक्ट्स हासिल कर सकते हैं।  फेसबुक पर AR इफेक्ट विराट कोहली की पोस्ट में उसके फेसबुक पेज से इफेक्ट टैब में उपलब्ध है। 

chat bot
आपका साथी