Twitter पर लग सकता है 25 करोड़ डॉलर का जुर्माना, जानिए कारण

Twitter पर यूएस की फेडरेल ट्रेड कमीशन द्वारा लगभग 25 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया जा सकता है

By Renu YadavEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 05:01 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 05:03 PM (IST)
Twitter पर लग सकता है 25 करोड़ डॉलर का जुर्माना, जानिए कारण
Twitter पर लग सकता है 25 करोड़ डॉलर का जुर्माना, जानिए कारण

नई दिल्ली, आईएएनएस। Twitter पिछले कुछ समय से काफी चर्चाओं में बना हुआ है और इसके चर्चाओं में रहने की वजह कोई नया फीचर या अपडेट नहीं है। बल्कि यूजर्स के डाटा की प्राइवेसी है। इसी के चलते कंपनी को 25 करोड़ डॉलर का जुर्माना भुगतना पड़ सकता है। पिछले दिनों करीब 130 हाई प्रोफाइल सेलिब्रिटीज का अकाउंट हैक किया गया था। इसमें बराक ओबामा, बिल गेट्स, जेफ बेजोस और एलन मस्क जैसी कई बड़ी हस्तियां शामिल थीं। इसके बाद से ही Twitter पर उपयोगकर्ताओं की प्राइवेसी को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। वहीं अब Twitter ने खुद ही खुलासा किया है कि कंपनी पर यूजर्स के डाटा का गलत लाभ उठाने पर 25 करोड़ डॉलर का जुर्माना लग सकता है।

Twitter ने खुलासा किया है कि विज्ञापन के लाभ के लिए यूजर्स के फोन नंबर और ईमेल के गलत इस्तेमाल से जुड़ी एक जांच में यूएस की फेडरल ट्रेड कमीशन (FTC) Twitter पर 25 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगा सकती है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 28 जुलाई को FTC से Twitter को ​एक मसौदा शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें Twitter पर साल 2011 में FTC के साथ सहमति आदेश के उल्लंघन का आरोप लगाया गया और बताया गया कंपनी यूजर्स के निजी डाटा की सुरक्षा कैसे करती है? और इस बारे में यूजर्स को गुमराह न करें।

वहीं अब Twitter ने सोमवार को अपनी दूसरी तिमाही की फाइनेंशियल फाइलिंग के दौरान कहा कि 'आरोपों का संबंध 2013 और 2019 के दौरान लक्षित विज्ञापन के लिए सुरक्षा और सुरक्षा उद्देश्यों के लिए उपलब्ध कराए गए फोन नंबर और ईमेल एड्रेस के डाटा से संबंधित है।' इस मामले में संभावित नुकसान की सीमा $150 मिलियन से $250 मिलियन है और कंपनी ने $150 मिलियन की राशि दर्ज की है। कंपनी ने यह भी कहा कि 'यह मामला सुलझाया नहीं जा सकता और इससे जुड़े अंतिम परिणाम कब तक प्राप्त होंगे इस बारे में भी कोई आश्वासन नहीं दिया जा सकता।'

chat bot
आपका साथी